Aapka Rajasthan

बीएमसी चुनाव: सिर्फ 22 साल की उम्र में पार्षद बनीं कशिश फुलवरिया, क्या है आगे का प्लान

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनाव में सबसे कम उम्र की भाजपा पार्षद कशिश फुलवरिया हैं। 22 साल की उम्र में उन्होंने महानगर पालिका चुनाव में जीत का परचम लहाराया है। कशिश मौजूदा समय में एमबीए भी कर रही हैं। उन्होंने इतनी कम उम्र में अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आशीष शेलार और विधायक अमित साटम को दिया।
 
बीएमसी चुनाव: सिर्फ 22 साल की उम्र में पार्षद बनीं कशिश फुलवरिया, क्या है आगे का प्लान

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनाव में सबसे कम उम्र की भाजपा पार्षद कशिश फुलवरिया हैं। 22 साल की उम्र में उन्होंने महानगर पालिका चुनाव में जीत का परचम लहाराया है। कशिश मौजूदा समय में एमबीए भी कर रही हैं। उन्होंने इतनी कम उम्र में अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आशीष शेलार और विधायक अमित साटम को दिया।

कशिश फुलवरिया ने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं सभी लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतरूंगी और जो वादा मैंने चुनाव प्रचार में किया था, उसे हर हार में पूरा करूंगी। मैं लोगों के काम के लिए हमेशा आगे रहूंगी।

नवनिर्वाचित पार्षद कशिश फुलवरिया ने कहा कि मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा था कि लोगों के बीच में वाटर ड्रैनेज की काफी समस्याएं हैं। लोगों को इस वजह से कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मैंने फैसला किया है कि लोगों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाया जाएगा। उनके हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता पिछले 20 साल से राजनीति में हैं। अब मैं भी राजनीति में आई हूं। मुझे जब कभी राजनीति में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो मैं अपने माता-पिता से जरूर सुझाव लेती हूं। निसंदेह उनका सुझाव मेरे लिए मुसीबत में सहारा बनता है। वो एक ऐसा सहारा होता है, जो मुझे हर प्रकार की परेशानियों से बचाता है।

कशिश फुलवरिया ने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा समय में राजनीति में युवाओं को आगे आना होगा। जब तक युवा वर्ग राजनीति में अपने कदम आगे नहीं बढ़ाएंगे, तब तक इस देश के विकास को नई ऊर्जा नहीं मिलेगी। अगर हम चाहते हैं कि हमारा देश दोहरी गति से विकास के पथ पर अग्रसर हो, तो इसके लिए हमें युवाओं को प्रचुर मौके देने होंगे। हम राजनीति में युवाओं के महत्व को समझकर उसे धरातल पर उतारने की दिशा में कदम आगे बढ़ाना होगा।

इसके अलावा पार्षद ने ब्लूप्रिंट भी साझा किया। उन्होंने कहा कि हम सभी व्यावहारिक काम में तकनीक पर जोर दे रहे हैं, ताकि लोगों को किसी भी काम को संपन्न करने में परेशानी न हो। हम चाहते हैं कि हर काम को कंप्यूटर से जोड़ा जाए, ताकि उसका लाभ लोगों को सुगमता से प्राप्त हो सके।

पार्षद कशिश फुलवरिया ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इतनी कम उम्र में मुझे पार्षद बनने का मौका मिला, लेकिन मुझे अभी लोगों के बीच में जाने में थोड़ी हिचक हो रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी दिनों में मेरी यह हिचक दूर हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि जब मुझे पता लगा कि मैं पार्षद के चुनाव में जीत गई हूं, तो मुझे बहुत अच्छा लगा। मेरे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। अब मैं धरातल पर उतरकर लोगों के लिए काम करना चाहती हूं।

उन्होंने भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को शुभकामाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की यही खासियत है कि वो युवाओं को राजनीति में मौका देती है। उनकी प्रतिभा को पहचानकर उसे तराशने का काम करती है।

--आईएएनएस

एसएचके/वीसी