कृष्ण लाल मिड्ढा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-देश में रहना है तो वंदे मातरम बोलना होगा
जींद, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा ने कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। इनके हाथ खाली हैं, इसलिए ये लोग इस तरह के मुद्दे उठा रहे हैं।
उन्होंने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, तो इसलिए वो ऐसे मुद्दों से जनता की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि वोट चोरी भाजपा ने नहीं, बल्कि सबसे पहले कांग्रेस के नेताओं ने ही की थी और इस देश की जनता इस बात को भलीभांति जानती है।
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मौजूदा समय में भारत में अवैध रूप से रह रहे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, क्योंकि इस देश में यहीं के मूल लोगों को रहने का संवैधानिक अधिकार है। भला हम किसी दूसरे देश के नागरिकों को अपने यहां पर क्यों रहने दें?
इसी को देखते हुए हमने ऐसे सभी लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू की, जो यहां पर अवैध तरीके से रह रहे हैं। केंद्र सरकार की इसी कार्रवाई की वजह से कांग्रेस बौखलाई हुई है। इस पार्टी के लिए सबसे अफसोस की बात ये है कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि अब इसे कोई भी पूछने वाला नहीं है।
भाजपा नेता ने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस वंदे मातरम तक बोलने से कतराती है। हमारा सिर्फ यही कहना है कि अगर हमारा जन्म हिंदुस्तान में हुआ है, तो हमें वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने से क्या आपत्ति है? इसे बोलने से किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेरा कुल मिलाकर यही कहना है कि अगर आपको हिंदुस्तान में रहना है, तो हर हाल में भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलना ही होगा। इससे किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह हमारी राष्ट्र की गरिमा का विषय है।
उन्होंने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमारा देश एक विकसित राष्ट्र बने और यहां पर विकास की गति तीव्र हो, तो हमें हर हाल में वंदे मातरम गुनगुनाना ही होगा।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी
