Aapka Rajasthan

खेलो इंडिया बीच गेम्स में हिस्सा लेकर रोमांचित हैं खिलाड़ी, केंद्र सरकार का इस अवसर के लिए आभार जताया

दीव, 9 जनवरी (आईएएनएस)। दीव के घोघला बीच पर खेलो इंडिया बीच गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के खिलाड़ी जुटे हुए हैं और अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दीव में पेंचक सिलाट और बीच वॉलीबॉल में हिस्सा लेने पहुंचे कुछ खिलाड़ियों ने आईएएनएस से बातचीत में बीच गेम्स के अनुभव को रोमांचक बताया और खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए केंद्र सरकार की प्रशंसा की।
 
खेलो इंडिया बीच गेम्स में हिस्सा लेकर रोमांचित हैं खिलाड़ी, केंद्र सरकार का इस अवसर के लिए आभार जताया

दीव, 9 जनवरी (आईएएनएस)। दीव के घोघला बीच पर खेलो इंडिया बीच गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के खिलाड़ी जुटे हुए हैं और अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दीव में पेंचक सिलाट और बीच वॉलीबॉल में हिस्सा लेने पहुंचे कुछ खिलाड़ियों ने आईएएनएस से बातचीत में बीच गेम्स के अनुभव को रोमांचक बताया और खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए केंद्र सरकार की प्रशंसा की।

पंजाब के आर्यन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैंने पेंचक सिलाट में 55 से 50 किग्रा की कैटेगरी में हिस्सा लिया था और स्वर्ण पदक जीता। खेलों इंडिया में हिस्सा लेने का अनुभव अच्छा रहा।"

आर्यन ने कहा, खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए कोच के निर्देशन में मेहनत करनी चाहिए और किसी गलत तरीके का सहारा नहीं लेना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के आर्यवीर सिंह ने कहा, "पेंचक सिलाट में मैंने कांस्य पदक जीता है। अगले साल और बेहतर करने की कोशिश करूंगा। खेलो इंडिया हमारे लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। यह हमें आगे जाने में मदद करेगा। सरकार हमें सहयोग दे रही है।"

इशु भारती ने कहा कि इंजरी की वजह से मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। अगले साल अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। खेलों इंडिया के माध्यम से हमें अपने खेल में काफी सहयोग मिल रहा है। इसी खेल के माध्यम से मुझे उत्तराखंड पुलिस में नौकरी लगी है।

दिल्ली के कृष्णा ने कहा कि मैं पेंचक सिलाट में 60 किग्रा कैटेगरी में खेलता हूं। मैं पहली बार बीच गेम्स खेलने आया था। कांस्य पदक जीतकर अच्छा लग रहा है।

चंडीगढ़ के निखिल ने कहा कि मैंने 55 से 60 किग्रा में हिस्सा लिया था और कांस्य पदक जीता। गोल्ड के लिए और मेहनत करनी होगी। हम मैट पर खेलते रहे हैं। इस बार बीच पर खेलने का मौका मिला तो काफी अच्छा लग रहा है।

दादर नगर हवेली और दमन दीव का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रसन्ना बेंद्रे ने कहा कि मैंने गोल्ड मेडल जीता है। इसकी काफी खुशी है। मैं आगे भी मेडल जीतने की कोशिश करता रहूंगा।

ओडिशा के सोहिल गुरुंग ने कहा कि मैंने 55 से 60 किग्रा कैटेगरी में हिस्सा लिया था। मुझे रजत पदक मिला। गोल्ड न जीतने का दुख है। खेलो इंडिया बीच गेम में पहली बार आया था। इसका अनुभव अच्छा रहा।

मणिपुर के याकिहुम रोहित मैतेयी ने कहा कि मैंने पेंचक सिलाट में भाग लिया था। मैंने 52 से 55 किग्रा में भाग लिया था। इसमें मुझे रजत पदक मिला। खेले इंडिया बीच गेम में भाग लेकर काफी अच्छा लगा।

वॉलीबॉल खिलाड़ी अमरदीप राणा ने कहा कि हम पहली बार बीच गेम्स खेलने आए हैं। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। यहां काफी अच्छी सुविधा है।

मलिक कौसन ने कहा कि मैं पहली बार बीच गेम्स में हिस्सा ले रहा हूं। बीच वॉलीबॉल खेलकर बहुत अच्छा लगा।

चेन्नई के भरत ने कहा कि मैं तीसरी बार यहां आया हूं। पूर्व में गोल्ड और सिल्वर जीत चुका हूं। इस बार भी अच्छी तैयारी के साथ आया हूं और निश्चित तौर पर मेडल जीतूंगा।

गुजराज की बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी सोलंकी जान्हवी ने कहा, "बीच गेम थोड़ा मुश्किल होता है। इसमें ताकत ज्यादा लगती है। खेलो इंडिया के माध्यम से यहां बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। रहने खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था है। हम अपने प्रदेश के लिए मेडल जीतना चाहते हैं।"

गुजरात की दिव्या ने कहा कि मैंने वॉलीबॉल में पिछली बार दीव में पहला स्थान प्राप्त किया था। इस बार भी शुरुआत अच्छी रही है। हम अच्छी तैयारी के साथ आए हैं और इस बार भी जीतेंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खेलों इंडिया के माध्यम से हम खिलाड़ियों के लिए अवसर देने और सुविधा देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।

आंध्र प्रदेश के कृष्णम राजु ने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल और बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी हूं। हमें टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए यहां बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करता है और एक बहुत ही अच्छी पहल है। खेलो इंडिया के माध्यम से सालों भर खेलने का मौका मिलता है। ये बेहद अहम है। पहले के मुकाबले में खेलों में अवसर और सुविधाएं बढ़ी हैं।

खेलो इंडिया बीच गेम्स का आयोजन 5 से 10 जनवरी तक होगा।

--आईएएनएस

पीएके