Aapka Rajasthan

खरमास में पंचक काल से सावधान, भूल कर भी पांच दिन न करें ये काम

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है और इसी बीच पंचक भी लगने वाला है। पंचक को ज्योतिष शास्त्र में बेहद अशुभ समय माना जाता है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण काम करने से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे परिवार में कलह, आर्थिक नुकसान और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।
 
खरमास में पंचक काल से सावधान, भूल कर भी पांच दिन न करें ये काम

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है और इसी बीच पंचक भी लगने वाला है। पंचक को ज्योतिष शास्त्र में बेहद अशुभ समय माना जाता है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण काम करने से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे परिवार में कलह, आर्थिक नुकसान और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।

पंचांग के अनुसार, दिसंबर 2025 में पंचक 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रहेगा, और 24 दिसंबर को बुधवार पड़ने के कारण इसे राज पंचक कहा जाएगा। इस पांच दिन के दौरान आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

सबसे पहली बात, इस समय बिस्तर या चारपाई बनवाने से बचें। शास्त्रों के अनुसार, इस दौरान शय्या का निर्माण अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में कलह और तनाव बढ़ सकता है।

दूसरी बात, पंचक काल में लकड़ी, घास, या अन्य ज्वलनशील सामग्री का संग्रह न करें। इस अवधि में ऐसा करने से भविष्य के काम अटक सकते हैं और आर्थिक नुकसान होने की संभावना रहती है, इसलिए जरूरी काम पहले ही निपटा लें और इस समय नए सामान का संग्रह करने से बचें।

तीसरी बात, इस दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा करना भी वर्जित माना गया है। दक्षिण दिशा यम और पितरों से जुड़ी मानी जाती है और पंचक के समय वहां की यात्रा से बाधाएं और परेशानी आ सकती हैं।

चौथी बात, घर की छत बनवाने का काम भी इस समय न करें। पंचक में ऐसा करने से पारिवारिक कलह और आर्थिक नुकसान की आशंका बढ़ जाती है। अगर इस दौरान निर्माण कार्य जरूरी हो, तो किसी ज्योतिषाचार्य से परामर्श लेना लाभकारी रहेगा।

पांचवीं और आखिरी बात, पंचक में किसी भी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश या अन्य शुभ कार्य करने से बचें। इस समय शुभ कार्य करने से उसका फल अधूरा रह सकता है और घर-परिवार में समस्याएं बढ़ सकती हैं।

पंचक के इन पांच दिनों में सावधानी रखना बेहद जरूरी है। यह थोड़ा सतर्क रहने का समय है ताकि आने वाले दिन सुरक्षित और शांतिपूर्ण रहें। पंचक का ध्यान रखकर आप अपने परिवार और घर को परेशानियों से बचा सकते हैं।

--आईएएनएस

पीआईएम