Aapka Rajasthan

गिरिराज सिंह पर इल्तिजा मुफ्ती का पलटवार, 'इतनी गंदी सोच सिर्फ फिनाइल से साफ हो सकती है'

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। हिजाब विवाद को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। इस बार मामला केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र लेने जा रहे हैं तो चेहरा दिखाना ही पड़ेगा। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी और पार्टी की मीडिया प्रभारी इल्तिजा मुफ्ती ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
 
गिरिराज सिंह पर इल्तिजा मुफ्ती का पलटवार, 'इतनी गंदी सोच सिर्फ फिनाइल से साफ हो सकती है'

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। हिजाब विवाद को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। इस बार मामला केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र लेने जा रहे हैं तो चेहरा दिखाना ही पड़ेगा। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी और पार्टी की मीडिया प्रभारी इल्तिजा मुफ्ती ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

इल्तिजा मुफ्ती ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि इस आदमी की सोच और भाषा इतनी गंदी है कि इसे साफ करने के लिए सिर्फ फिनाइल ही काम आएगा। उनका कहना है कि ऐसे बयान समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं और खास तौर पर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।

इल्तिजा का कहना है कि हिजाब और नकाब मुस्लिम महिलाओं की पहचान और उनकी निजी आस्था से जुड़ा मसला है, जिस पर किसी को सवाल उठाने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी मुस्लिम माताओं और बहनों के हिजाब और नकाब को छूने की हिम्मत मत करना। अगर ऐसा किया गया तो मुस्लिम महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी। वे ऐसा सबक सिखाएंगी जो तुम्हें और तुम्हारे जैसे लोगों को हमेशा याद रहेगा।

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आईएनएएस से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में हिजाब विवाद पर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में जिस महिला का हिजाब हटाया गया, उसमें सीएम नीतीश कुमार ने कुछ भी गलत नहीं किया। गिरिराज सिंह ने सवाल उठाया कि अगर कोई नियुक्ति पत्र लेने जा रहा है तो क्या उसे चेहरा नहीं दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कोई इस्लामिक देश नहीं है और सीएम नीतीश कुमार ने अभिभावक की भूमिका निभाई।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब पासपोर्ट बनवाने जाते हैं या एयरपोर्ट पर जाते हैं, तो भी चेहरा दिखाना पड़ता है। उनका तर्क था कि लोग पाकिस्तान और इंग्लैंड की बातें करते हैं, लेकिन भारत में कानून का राज चलेगा। उन्होंने साफ कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने सही किया।

--आईएएनएस

पीआईएम/डीकेपी