Aapka Rajasthan

काशी में दूसरी बार शादी करने पहुंचा रूसी कपल, भारतीय कल्चर और हिंदू रीति-रिवाजों से प्रभावित

वाराणसी, 21 जनवरी (आईएएनएस)। सनातन धर्म और हिंदू रीति-रिवाजों की तरफ विदेशी पर्यटकों का भी रुझान बढ़ रहा है। काशी से लेकर हरिद्वार तक में विदेशी पर्यटक शास्त्रों का ज्ञान अर्जित करने से लेकर आयुर्वेद और योग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
 
काशी में दूसरी बार शादी करने पहुंचा रूसी कपल, भारतीय कल्चर और हिंदू रीति-रिवाजों से प्रभावित

वाराणसी, 21 जनवरी (आईएएनएस)। सनातन धर्म और हिंदू रीति-रिवाजों की तरफ विदेशी पर्यटकों का भी रुझान बढ़ रहा है। काशी से लेकर हरिद्वार तक में विदेशी पर्यटक शास्त्रों का ज्ञान अर्जित करने से लेकर आयुर्वेद और योग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

अब काशी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां सनातन धर्म और हिंदू रीति-रिवाजों के प्रति विदेशी पर्यटकों की विशेष रुचि और सम्मान देखने को मिला। अपनी शादी को अटूट बनाने और हिंदू देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने के लिए रूसी कपल को सात फेरे लेते हुए देखा गया।

गंगा नदी के किनारे स्थित मंदिर में एक रूसी कपल को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ दूसरी बार शादी करते हुए देखा गया। कपल की शादी 11 साल पहले रूस में हो चुकी थी और अब शादी के 11 साल बाद रिश्ते को और अधिक मजबूत करने के लिए कपल ने काशी में आकर दोबारा शादी करने का फैसला लिया। दुल्हन मरीना का कहना है कि उन्हें भारतीय कल्चर और यहां के शादी वाले रीति-रिवाज बहुत पसंद हैं।

आईएएनएस से खास बातचीत में मरीना ने कहा, "हम रूस से आए हैं और आज से 11 साल पहले हमारी शादी हो चुकी है, लेकिन अब शादी को मजबूत और यादगार बनाने के लिए हमने दोबारा काशी में शादी करने का फैसला लिया है। हमने भारतीय रीति-रिवाजों के साथ शादी की है, क्योंकि यहां का कल्चर और वाइब दोनों ही बहुत पसंद हैं।"

रूसी दूल्हे कॉनस्‍टेंटिंन का कहना है कि काशी की वाइफ और काशी का कल्चर उन्हें बहुत पसंद है और इसी वजह से उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला लिया। वे एक बार भारतीय रीति-रिवाजों के साथ शादी करना चाहते थे। मंदिर में शादी करवाने वाले पंडित शिवकांत पांडे ने बताया कि रशिया से आए जोड़ों को हिंदू धर्म में बहुत आस्था है और दोनों भारतीय रीति-रिवाजों के साथ शादी करना चाहते थे। हमने सात फेरों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी को संपन्न कराया है।

दुल्हन मरीना और दूल्हे कॉनस्‍टेंटिंन ने शादी के दौरान भारतीय वस्त्र ही पहने। मरीना सिल्क साड़ी और कॉनस्‍टेंटिंन कुर्ता-पायजामा में दिखे। दूल्हे ने दुल्हन मरीना की मांग भी भरी और सात फेरे लेकर शादी को संपन्न किया। रूसी जोड़ा काशी में शादी कर बहुत खुश है।

--आईएएनएस

पीएस/डीएससी