कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन से 38.20 लाख रुपए नकद बरामद
कानपुर, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन से 38 लाख 20 हजार रुपए नकद बरामद किए। यह कार्रवाई प्रयागराज मंडल के अंतर्गत गठित मंडल स्तरीय वेंडर ड्राइव टीम द्वारा की गई। बरामद नकदी के मामले में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है और आगे की जांच जारी है।
आरपीएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सेंट्रल स्टेशन पर टीम अवैध वेंडरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान ट्रेन संख्या 12311 के जनरल कोच में एक युवक झोला लिए संदिग्ध अवस्था में नजर आया। टीम ने जब उससे पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। संदेह के आधार पर जब उसके झोले की तलाशी ली गई तो उसमें एक बैग मिला, जिसमें 500, 200 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं।
युवक ने अपना नाम मनीष द्विवेदी (25) बताया। पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि यह नकद राशि उसके मालिक अभिषेक गुप्ता द्वारा कानपुर में भुगतान के लिए भेजी गई थी, लेकिन वह इस संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
ट्रेन के कानपुर सेंट्रल पहुंचने के बाद युवक को नकदी से भरे बैग के साथ आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां उसकी मौजूदगी में पूरी रकम की गिनती की गई। जांच में 500 रुपए की 56 गड्डियां, जिनकी कुल राशि 28 लाख रुपए थी, 200 रुपए की 33 गड्डियां (6 लाख 60 हजार रुपए) और 100 रुपए की 36 गड्डियां (3 लाख 60 हजार रुपए) बरामद हुईं। इस प्रकार कुल 38 लाख 20 हजार रुपए नकद बरामद किए गए।
आरपीएफ ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग की टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल बरामद नकद राशि को आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेंट्रल पर सुरक्षित रखवाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि नकदी का स्रोत वैध था या नहीं।
--आईएएनएस
पीएसके
