कल्याण सिंह की जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि, बोले-सुशासन की मिसाल थे 'बाबूजी'
लखनऊ, 5 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पद्म विभूषण से सम्मानित कल्याण सिंह 'बाबूजी' की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कल्याण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'बाबूजी' की जयंती का यह पावन अवसर सभी के लिए प्रेरणादायी है।
उन्होंने कहा, "आज 'बाबूजी' की जयंती के इस पवित्र अवसर पर हम सभी यहां एकत्र हुए हैं। इस मौके पर मैं एक बार फिर उनकी स्मृतियों को नमन करता हूं और उत्तर प्रदेश सरकार तथा प्रदेश की जनता की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल्याण सिंह न केवल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, बल्कि उन्होंने राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ किया।
सीएम योगी ने 'बाबूजी' को परम रामभक्त बताते हुए कहा कि उनका जीवन भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और जनसेवा के मूल्यों से जुड़ा रहा।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "राजस्थान के पूर्व राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, परम रामभक्त, 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय कल्याण सिंह 'बाबूजी' की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।"
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "श्रद्धेय 'बाबूजी' का कार्यकाल सुशासन, विकास और राष्ट्रवादी मिशन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सदैव स्मरण किया जाएगा। उन्होंने अपने नाम को उत्तर प्रदेश के 'कल्याण' से जोड़कर निरंतर सार्थक किया। उनकी पावन स्मृतियों को नमन!"
--आईएएनएस
वीकेयू/वीसी
