कभी पार्टी में फूट पड़ेगी, मैंने नहीं सोचा था : एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार

पुणे, 10 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के 26वें स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी में फूट को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि कभी पार्टी में फूट पड़ेगी, इसके बारे में मैंने नहीं सोचा था।
एनसीपी (एसपी) के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "पार्टी में कभी फूट पड़ेगी, इसके बारे में मैंने कभी सोचा नहीं था। पार्टी के अंदर कई संकट आए, लेकिन आप सभी लोग बिना विचलित हुए आगे बढ़ते रहे।"
उन्होंने कहा, "पार्टी में कुछ विरोधी विचारों को लेकर भी अंतर पैदा हुआ, बाद में यह अंतर और अधिक बढ़ गया। इस बारे में मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है। लेकिन जो आज हमारे साथ रह गए हैं, वह हमारी विचारधारा के साथ हैं। आगे भी जनता के सुख-दुख में सहभागी होने के लिए वह हमारे साथ रहेंगे। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जब स्थानीय निकाय चुनाव होंगे तो आपको तस्वीर बिल्कुल अलग दिखाई देगी।"
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह करने की तारीफ करते हुए पवार ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देश की दो महिलाओं ने दी। महिलाओं को इस सेवा का मौका मिला और उन्होंने इसे सिद्ध भी किया।"
पूर्व में केंद्र में अपने कार्य के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार में रहते हुए, मुझे जहां-जहां जिस क्षेत्र में काम करने का मौका मिला, मैंने उसे किया। खेती या सामाजिक क्षेत्र से जुड़ा हुआ काम हो, सभी क्षेत्रों में काम किया।"
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 26वें स्थापना दिवस पर पार्टी के दोनों गुट - एक एनसीपी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में और दूसरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में - पुणे में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
--आईएएनएस
एससीएच/जीकेटी