Aapka Rajasthan

कभी म्यूजिक इंडस्ट्री में झेला था रिजेक्शन, आज कई गाने रिलीज कर चुके हैं भुवन बाम

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। जब मंजिल का पता न हो कि जाना कहां है, तब कायनात भी सारे दरवाजे खोल देती है। बस लक्ष्य पता होना चाहिए। ऐसा ही कुछ कॉमेडियन, सिंगर, संगीकार और अभिनेता भुवन बाम के साथ हुआ, जो बचपन में खुराफाती बच्चों की लिस्ट में शामिल हुआ करते थे और उन्हें क्या बनना है, ये उन्होंने कभी नहीं सोचा था।
 
कभी म्यूजिक इंडस्ट्री में झेला था रिजेक्शन, आज कई गाने रिलीज कर चुके हैं भुवन बाम

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। जब मंजिल का पता न हो कि जाना कहां है, तब कायनात भी सारे दरवाजे खोल देती है। बस लक्ष्य पता होना चाहिए। ऐसा ही कुछ कॉमेडियन, सिंगर, संगीकार और अभिनेता भुवन बाम के साथ हुआ, जो बचपन में खुराफाती बच्चों की लिस्ट में शामिल हुआ करते थे और उन्हें क्या बनना है, ये उन्होंने कभी नहीं सोचा था।

22 जनवरी को जन्मे कॉमेडियन भुवन बाम को बचपन से म्यूजिक का शौक था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि बड़े होकर म्यूजिक में पहचान बना पाएंगे। कॉमेडियन ने 4 साल की उम्र से क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू किया था, लेकिन शुरुआत में म्यूजिक सीखने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एक बार तो वे इतने ज्यादा परेशान हो गए कि लगने लगा कि क्या रोज-रोज एक ही लाइन रटाने में लगे रहते हैं? इसलिए म्यूजिक को बीच में छोड़ दिया, लेकिन फिर दोबारा 10 क्लास से क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू किया।

म्यूजिक में करियर बनाने के लिए पहले उन्होंने गिटार लेकर रेस्तरां में गाना शुरू किया और कई बार म्यूजिक इंडस्ट्री में ऑडिशन भी दिए, लेकिन हर बार असफलता हाथ लगी। अब समझ न आए कि क्या किया जाए, लेकिन तभी एक वायरल रिपोर्टर का वीडियो देखकर उन्होंने कॉमेडी के छोटे-छोटे वीडियो बनाने शुरू किए। वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया गया, और फिर शुरू किया 'बीबी की वाइंस' का सफर।

'बीबी की वाइंस' के लिए भुवन ने कई किरदारों को जन्म दिया और यूट्यूब पर भारत के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले कॉमेडियन के तौर पर उभरे। कॉमेडी में मिली सफलता के बीच संगीत कहीं खो गया। कोविड का समय कॉमेडियन के लिए बहुत मुश्किल था। कोविड में अपने माता और पिता को खोने के बाद वे कुछ समय तक सोशल मीडिया से दूर रहे लेकिन वेब सीरीज 'ढिंडोरा' के साथ वापसी की।

खास बात ये थी कि इस सीरीज में भुवन सिर्फ एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि सिंगर और राइटर के तौर पर भी उभरे। इस सीरीज में उनके तीन गाने थे, पहला "साजिश," दूसरा "दीदी," और तीसरा "बन गई जिंदगी," जिसके बाद उन्होंने "रफ्ता-रफ्ता" और "ख्वाबों के मेले" समेत कई म्यूजिक एलबम रिलीज किए। वेब सीरीज से पहले भी उनके सिंगल म्यूजिक एलबम रिलीज हुए थे, लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

कॉमेडियन बीते साल 2025 में बड़े पर्दे पर कदम रख चुके हैं। उन्हें करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'कुकू की कुंडली' में देखा गया था।

--आईएएनएस

पीएस/डीकेपी