Aapka Rajasthan

जो गलत बात करते हैं, उन्हें भगवान श्रीराम सजा भी देते हैं: बृजमोहन अग्रवाल

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के भगवान राम से जुड़े बयान पर पलटवार किया। भाजपा सांसद ने कहा कि अपशब्द कहने वालों को श्रीराम सजा देते हैं।
 
जो गलत बात करते हैं, उन्हें भगवान श्रीराम सजा भी देते हैं: बृजमोहन अग्रवाल

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के भगवान राम से जुड़े बयान पर पलटवार किया। भाजपा सांसद ने कहा कि अपशब्द कहने वालों को श्रीराम सजा देते हैं।

नई दिल्ली में भाजपा सांसद ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि श्रीराम सब जगह व्याप्त हैं। जो गलत बातें करते हैं, उन्हें सजा भी देते हैं। इतिहास इसका गवाह है कि जो अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, उन्हें सजा मिलती है।

टीएमसी के विधायक की ओर से श्रीराम को लेकर दिए एक बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि जितने भी मुसलमान हैं, उनके पूर्वज हिंदू रहे हैं। सनातन धर्म लाखों वर्ष पुराना है, इसीलिए भगवान राम को सभी धर्मों के लोग मानते हैं। अदृश्य शक्ति के रूप में सभी के जीवन में खुशियां लाते हैं।

उन्होंने प्रदूषण पर समाजवादी पार्टी के सांसद के विवादित बयान पर कहा कि हमारी मान्यताओं, परंपराओं और आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वालों को श्री राम सजा देंगे। जी राम जी बिल पास हो जाने पर विपक्ष का कहना है कि महात्मा गांधी के नाम से भाजपा को परेशानी है। इस पर भाजपा सांसद ने कहा कि अगर किसी योजना का नाम जी राम जी हो जाता है तो विपक्ष को आपत्ति क्या है? श्री राम सर्वव्यापी हैं, कण-कण में बसते हैं। योजना उनके नाम पर चलेगी तो गड़बड़ करने में लोग सोचेंगे। इसके माध्यम से देश के गांवों की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास होगा।

उन्होंने कहा कि संसद में जी राम जी बिल को लेकर चर्चा हुई, इसमें सभी ने भाग लिया, और सभी को बोलने का अवसर मिला है। इस बिल के माध्यम से बापू के सपनों को भी साकार किया जाएगा।

भाजपा सांसद से जब यह पूछा गया कि आप यह कह रहे हैं कि इस योजना के नाम में श्रीराम है, इसलिए इसमें गड़बड़ी नहीं होगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल। इस योजना का ज्यादातर कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के लोग भगवान श्रीराम को पूजते हैं, इसलिए गड़बड़ी नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें लगेगा कि अगर गड़बड़ी की तो पाप लगेगा।

उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र के बेहतरीन संचालन के लिए लोकसभा अध्यक्ष, पीएम मोदी और जेपी नड्डा को धन्यवाद किया।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी