'सांपों के फन कुचले जा रहे हैं, सपोले बिलबिला रहे हैं', जेएनयू कैंपस में हुई नारेबाजी पर कपिल मिश्रा का तंज
नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में नारेबाजी को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और वामपंथी संगठनों पर हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि जेएनयू में नक्सलियों, आतंकियों और दंगाइयों के समर्थन में नारे लगाने वाले लोग हताशा में हैं। क्योंकि नक्सलियों का खात्मा हो रहा है, आतंकियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है और दंगाइयों की पहचान अदालत कर चुकी है।
कपिल मिश्रा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "सांपों के फन कुचले जा रहे हैं, सपोले बिलबिला रहे हैं। जेएनयू में नक्सलियों, आतंकियों, और दंगाइयों के समर्थन में भद्दे नारे लगाने वाले हताश हैं क्योंकि नक्सली खत्म किए जा रहे हैं, आतंकी निपटाए जा रहे हैं, और दंगाइयों को कोर्ट पहचान चुका है।"
एक अन्य 'एक्स' पोस्ट में कपिल मिश्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि नक्सली भी मरेंगे और आतंकी भी मारे जाएंगे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ जेएनयू में की जा रही नारेबाजी से कुछ हासिल होने वाला नहीं है।
जेएनयू परिसर में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग देश, धर्म और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ नारे लगाते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग अफजल गुरु, आतंकियों और नक्सलियों के समर्थन में आवाज उठाते रहे हैं। नक्सलियों और आतंकियों का सफाया किया जा रहा है और दिल्ली में हिंसा फैलाने वालों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, इसलिए यह सब उनकी हताशा का नतीजा है।
इससे पहले सोमवार को भी कपिल मिश्रा ने दिल्ली दंगों से जुड़े मामले पर बयान दिया था। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाएं खारिज किए जाने पर कहा था कि यह फैसला एक बार फिर साबित करता है कि दिल्ली दंगे एक सोची-समझी साजिश थे।
कपिल मिश्रा ने कहा था कि पूरे देश ने देखा है कि किस तरह से दिल्ली दंगे में शामिल आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण दिया गया और किस तरह से वकीलों की एक बड़ी जमात उनके पक्ष में खड़ी कर दी गई। ये लोग इन आरोपियों को बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत पर रोक लगा दी।
--आईएएनएस
वीकेयू/एएस
