जिमी लाई के तीन अपराध साबित हुए
बीजिंग, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन विरोधी और हांगकांग में गड़बड़ी फैलाने के समर्थक जिमी लाई और एप्पल डेली समेत तीन कंपनियों पर हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के संदिग्ध उल्लंघन से जुड़े मामले की सुनवाई सोमवार को हांगकांग में की गई।
हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के उच्च न्यायालय ने उसी दिन फैसला किया कि जिमी लाई पर विदेशी ताकतों के साथ सांठगांठ करने के दो अपराध और देशद्रोही प्रकाशन प्रकाशित करने का एक अपराध साबित हो गया।
इसको लेकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के हांगकांग और मकाओ कार्यालय ने सोमवार को लेख प्रकाशित कर हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार का मजबूती से समर्थन किया।
लेख में कहा गया है कि जिमी लाई चीन का विरोध करने और हांगकांग में गड़बड़ी फैलाने की सिलसिलेवार घटनाओं को अंजाम देने का प्रमुख योजनाकार और प्रतिभागी है। सुनवाई के दौरान सामने आए तमाम तथ्यों से जिमी लाई की गलत कार्रवाई को साबित किया गया है।
लेख में कहा गया है कि राष्ट्रीय प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा एक देश दो व्यवस्था की नीति का सर्वोच्च सिद्धांत है। हांगकांग की राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने की संवैधानिक जिम्मेदारी है। आज के हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए कानूनी व्यवस्था और कार्यान्वयन तंत्र में सुधार हो रहा है। जो कोई भी देश या संगठन राष्ट्रीय सुरक्षा को क्षति पहुंचाना चाहता है, उसे कानून द्वारा निश्चित रूप से कड़ी सजा दी जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
