Aapka Rajasthan

झारखंड: सोशल मीडिया पर महिलाओं-लड़कियों से दोस्ती कर जेवरात-नकद ठगने वाला शातिर ‘नटवरलाल’ गिरफ्तार

बोकारो, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के बोकारो जिले की पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं-लड़कियों से दोस्ती गांठता था और किसी को प्यार का वास्ता देकर तो किसी को शादी का झांसा देकर उनसे जेवरात और नकदी ठग लेता था। खुद को कभी बैंक अधिकारी तो कभी सरकारी अफसर बताने वाला यह ‘दिलफेंक नटवरलाल’ लंबे समय से महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
 
झारखंड: सोशल मीडिया पर महिलाओं-लड़कियों से दोस्ती कर जेवरात-नकद ठगने वाला शातिर ‘नटवरलाल’ गिरफ्तार

बोकारो, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के बोकारो जिले की पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं-लड़कियों से दोस्ती गांठता था और किसी को प्यार का वास्ता देकर तो किसी को शादी का झांसा देकर उनसे जेवरात और नकदी ठग लेता था। खुद को कभी बैंक अधिकारी तो कभी सरकारी अफसर बताने वाला यह ‘दिलफेंक नटवरलाल’ लंबे समय से महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

गिरफ्तार किए गए ठग की पहचान पटना के फतुहा निवासी संकल्प कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिलाओं से संपर्क करता था। बातचीत के दौरान वह खुद को प्रभावशाली और जिम्मेदार पद पर कार्यरत अधिकारी बताकर भरोसा जीत लेता था। वह किसी से प्यार का नाटक करता था तो किसी से शादी का वादा करता था।

बोकारो के सेक्टर-4 स्थित बियाडा कॉलोनी की रहने वाली एक शादीशुदा महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद आरोपी ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और शादी की बात कहकर महिला का विश्वास जीत लिया। कुछ दिनों बाद उसने महिला को यह कहकर झांसे में लिया कि गहनों को बैंक लॉकर में सुरक्षित रखना बेहतर होगा। भरोसे में आकर महिला ने अपने कीमती जेवर उसे सौंप दिए, जिसके बाद आरोपी अचानक गायब हो गया और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया।

ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने सेक्टर-4 थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को पटना के फतुहा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि संकल्प कुमार अकेले यह ठगी नहीं करता था। ठगे गए जेवरात को गलाने के लिए वह फतुहा के कुरथा इलाके में स्थित शशि ज्वेलर्स के संचालक सूर्यकांत सोनी की मदद लेता था।

जेवरात को गलाकर छोटे-छोटे सोने के सिक्कों में बदल दिया जाता था, ताकि उनकी पहचान न हो सके। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 1 लाख 75 हजार रुपए नकद और लगभग 22 ग्राम सोना बरामद किया है।

एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि संकल्प कुमार पहले भी इसी तरह के कई मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद ठगी से जुड़े कई पुराने मामलों का भी खुलासा हो सकता है।

--आईएएनएस

एसएनसी/डीकेपी