Aapka Rajasthan

झारखंड: पाकुड़ जिला कोर्ट में सजा सुनाए जाने के बाद फरार हुए दो अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा

पाकुड़, 8 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के पाकुड़ जिला न्यायालय परिसर से हत्या के एक मामले में दोष सिद्ध होने के बाद फरार हुए दो सजायाफ्ता अपराधियों, शिवधन मोहली और नरेन मोहली, को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
 
झारखंड: पाकुड़ जिला कोर्ट में सजा सुनाए जाने के बाद फरार हुए दो अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा

पाकुड़, 8 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के पाकुड़ जिला न्यायालय परिसर से हत्या के एक मामले में दोष सिद्ध होने के बाद फरार हुए दो सजायाफ्ता अपराधियों, शिवधन मोहली और नरेन मोहली, को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि फरार दोनों सजायाफ्ता अपराधियों को विशेष छापेमारी दल ने महेशपुर थाना क्षेत्र से गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर से फरारी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया था और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया।

जानकारी के मुताबिक, नरेन मोहली और शिवधन मोहली पर जमीन विवाद को लेकर भोलानाथ मोहली नामक शख्स की हत्या का आरोप था। इस संबंध में अमड़ापाड़ा थाना में 12 जनवरी 2019 को मृतक की पत्नी श्रीफूल मोहली के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

मामले में नरेन मोहली, शिवधन मोहली समेत कुल पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुए जैसे ही आरोपियों को दोषी करार दिया, सभी सजायाफ्ता अभियुक्तों को न्यायालय के कठघरे से बाहर लाया गया। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा जवानों की मौजूदगी में नरेन मोहली और शिवधन मोहली मौका पाकर कोर्ट परिसर से फरार हो गए।

दोनों आरोपी अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बाडीह के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। नगर थाना के साथ-साथ महेशपुर, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा और पाकुड़िया थाना की पुलिस को तत्काल अलर्ट कर दिया गया।

फरार सजायाफ्ताओं की गिरफ्तारी के लिए जिले के सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी कर सघन छापेमारी अभियान शुरू किया गया। गिरफ्तारी अभियान के लिए गठित विशेष टीम में पाकुड़ नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, निवर्तमान थाना प्रभारी बब्‍लू कुमार, इंस्पेक्टर अनुप रौशन भंगरा, एसआई सन्नी सुप्रभात, एएसआई सुकदेव साहा, भीम रजक और धनंजय मंडल सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

लगातार दबिश के बाद दोनों अपराधियों को महेशपुर क्षेत्र से धर दबोचा गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएसएच