Aapka Rajasthan

झारखंड: लातेहार में दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्‍या, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार, 19 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार जिले स्थित छिपादोहर थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। गांव में सोमवार को बच्ची का शव सुनसान जगह से बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
झारखंड: लातेहार में दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्‍या, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार, 19 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार जिले स्थित छिपादोहर थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय लड़की के साथ दुष्‍कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। गांव में सोमवार को बच्ची का शव सुनसान जगह से बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। बताया गया कि बच्ची रविवार को अचानक लापता हो गई। घरवालों ने गांव और आसपास तलाश की, लेकिन देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह परिजन और ग्रामीण फिर से उसकी तलाश में निकले तो उसका शव गांव से थोड़ी दूर पर पड़ा पाया गया।

सूचना मिलते ही छिपादोहर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के ही एक संतोष सिंह को पकड़ कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बच्ची को अपने घर में बंधक बनाकर दुष्‍कर्म और उसके बाद हत्या की बात कबूल कर ली।

थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने बताया कि गांव में बच्ची का शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों के मुताबिक, संतोष सिंह हमेशा शराब के नशे में डूबा रहता था। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। ग्रामीणों ने पुलिस से इस मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करने और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएसएच