झारखंड: चतरा में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में दो की मौत, दो घायल
चतरा, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेंदरा गांव में रविवार देर रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
मृतकों की पहचान देवेंद्र गंझू और चूरामन गंझू के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, खूनी संघर्ष में शामिल दोनों पक्षों के लोग पूर्व में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) से जुड़े रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 12 बजे देवेंद्र गंझू अपने कुछ साथियों के साथ गेंदरा गांव निवासी श्याम भोक्ता के घर पर पहुंचा। देवेंद्र गंझू और श्याम भोक्ता के बीच किसी पुराने आपसी विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक टकराव में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान देवेंद्र गंझू और उसके साथियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
गोलीबारी में श्याम भोक्ता और उनके साले गोपाल गंझू गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद जवाबी गोलीबारी में देवेंद्र गंझू और उसके एक साथी चूरामन गंझू की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा, कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार, सिमरिया के पुलिस निरीक्षक सनोज चौधरी और एसएसबी 35 बटालियन के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों को पहले प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाल्टनगंज (मेदिनीनगर) रेफर किया गया। बाद में, बेहतर इलाज के लिए दोनों को रिम्स, रांची भेज दिया गया।
डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पूरा मामला टीपीसी के पूर्व सदस्यों के बीच आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा हुआ है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मृतक देवेंद्र गंझू टीपीसी का पूर्व सदस्य था और उस पर 36 संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं, घायल श्याम भोक्ता भी पूर्व में टीपीसी से जुड़ा रहा है।
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीण भय के कारण घरों में दुबके हुए हैं। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
एसएनसी/पीएसके
