Aapka Rajasthan

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप, 110 पैरा एथलीटों ने दिखाया दमखम

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली (डीपीएसए) की ओर से शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सीनियर वर्ग की तीसरी और जूनियर एवं सब-जूनियर वर्ग की दूसरी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप थी।
 
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप, 110 पैरा एथलीटों ने दिखाया दमखम

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली (डीपीएसए) की ओर से शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सीनियर वर्ग की तीसरी और जूनियर एवं सब-जूनियर वर्ग की दूसरी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप थी।

एक दिवसीय इस मुकाबले में दिल्ली के अलग-अलग जिलों से आए 110 पैरा एथलीटों ने हिस्सा लेकर अपनी ताकत, आत्मविश्वास और जज्बे का शानदार प्रदर्शन किया।

पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया और दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त डीपीएसए ने इस चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली में पैरा पावरलिफ्टिंग के लिए मजबूत और प्रतिस्पर्धी ढांचा तैयार करने के उद्देश्य से किया।

प्रतियोगिता का मकसद खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं से पहले एक व्यवस्थित और निष्पक्ष मंच उपलब्ध कराना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अरविंद मेनन (मुख्य अतिथि) और दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त देवेश श्रीवास्तव, आईपीएस की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए डॉ. अरविंद मेनन ने कहा कि खेल अनुशासन, निरंतर अभ्यास और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।

वहीं, विशेष आयुक्त देवेश श्रीवास्तव, आईपीएस, ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके साहस, अनुशासन और समर्पण की सराहना की और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

चैंपियनशिप में सीनियर महिला, सीनियर पुरुष तथा जूनियर एवं सब-जूनियर पुरुष वर्गों में कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

चैंपियनशिप में सीनियर महिला वर्ग की बात करें तो 50 किलोग्राम भार वर्ग में राजकुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। 55 किलोग्राम वर्ग में मीरा कश्यप विजेता रहीं, जबकि 61 किलोग्राम भार वर्ग में नाज़िया ने बाज़ी मारी। 67 किलोग्राम वर्ग में अंजू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिताब जीता और 79 किलोग्राम भार वर्ग में साहिस्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया।

वहीं सीनियर पुरुष वर्ग में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। 49 किलोग्राम भार वर्ग में बिलाल ने प्रथम और लविश कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 54 किलोग्राम वर्ग में डॉ. रामगोपाल विजेता रहे। 59 किलोग्राम भार वर्ग में गुलफाम अहमद ने प्रथम जबकि गुलशन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 65 किलोग्राम वर्ग में विनोद पहले और चंदन कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 72 किलोग्राम भार वर्ग में चंदन ने पहला और मोहम्मद फरकान ने दूसरा स्थान हासिल किया। 80 किलोग्राम वर्ग में अमित कुमार विजेता बने और राजेश उपविजेता रहे। 88 किलोग्राम भार वर्ग में जगमोहन ने प्रथम तथा सनोज ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं 97 किलोग्राम भार वर्ग में कुलदीप कुमार ने खिताब अपने नाम किया।

जूनियर एवं सब-जूनियर पुरुष वर्ग में भी युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। 59 किलोग्राम भार वर्ग में प्रांजल विजेता बने, जबकि 65 किलोग्राम वर्ग में हंश खत्री ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर डीपीएसए की अध्यक्ष पारुल सिंह ने कहा कि यह चैंपियनशिप राजधानी में पैरा खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को निष्पक्ष, प्रतिस्पर्धी और एथलीट-केंद्रित मंच देने की डीपीएसए की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

--आईएएनएस

वीकेयू/डीकेपी