जावेद अख्तर ने की नीतीश कुमार की निंदा, सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो को लेकर खुद हो गए ट्रोल
मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में इन दिनों नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है। इसी क्रम में अब गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने घटना की निंदा की है। हालांकि अपनी राय की वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, जो लोग मुझे थोड़ा-बहुत भी जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं पर्दे के पारंपरिक कॉन्सेप्ट के कितना खिलाफ हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भी तरह से यह मान लूं कि नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ जो किया है, वह सही है। मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
गीतकार के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उस वीडियो को खोज निकाला है जिसमें वह मुस्लिम महिलाओं के चेहरा ढकने को ब्रेनवॉश का हिस्सा बता रहे हैं।
वीडियो में मुस्लिम लड़की पूछती है कि हिजाब पहनने वाली लड़कियां बाकी लड़कियों से कमतर कैसे हैं। उसका जवाब देते हुए वीडियो में जावेद अख्तर कहते हैं कि चेहरे दिखाने में शर्मिंदगी क्यों महसूस होती है? मैं मानता हूं कि रिवील कपड़े मर्द पहने या औरत, अच्छा नहीं लगता, लेकिन चेहरा छिपाने का क्या मतलब बनता है? इस वीडियो को धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है और जावेद के इस बयान से जोड़कर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
एक यूजर ने जावेद के पोस्ट पर कमेंट किया, आपको चेहरा छिपाना ही क्यों है? अगर कोई डॉक्टर अपना चेहरा छिपाकर किसी मरीज का इलाज करती है, तो किसी को कैसे पता चलेगा कि उनका इलाज किसने किया? और अगर किसी मरीज के साथ कुछ गलत होता है, तो बुर्के के पीछे वाली महिला की ज़िम्मेदारी कौन लेगा?
बीते दिन आयुष चिकित्सकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब हटा दिया था। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हो रहा था। ऐसे में हिजाब हटाते हुए सीएम का वीडियो वायरल हो गया। इस घटना से नुसरत परवीन सदमे में हैं। उनके भाई ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में ये दावा किया कि डॉक्टर नुसरत परवीन नौकरी ज्वाइन नहीं करने वाली हैं, क्योंकि वे इस घटना को भूल नहीं पा रही हैं।
--आईएएनएस
पीएस/वीसी
