जनता के टैक्स का दुरुपयोग कर रहे केंद्र सरकार के मंत्री: सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा
लखनऊ, 3 जनवरी (आईएएनएस)। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता अजय चौटाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता गंभीर समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है।
रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और भूख ने आम लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। रोजमर्रा की चीजें महंगी होती जा रही हैं, नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है और गरीब परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जनता से टैक्स के रूप में वसूला गया पैसा केंद्र सरकार के मंत्री अपनी व्यक्तिगत सुख-सुविधाओं पर खर्च कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
सपा विधायक ने कहा कि इस हालात में देश का युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। युवा वर्ग बेहद परेशान है। उसे न रोजगार मिल रहा है, न भविष्य सुरक्षित दिख रहा है। चारों ओर गरीबी और भूख है। ऐसे में युवाओं का गुस्सा बढ़ना स्वाभाविक है।
रविदास मेहरोत्रा ने पड़ोसी देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में जब जनता और युवाओं का आक्रोश चरम पर पहुंचा, तो वहां बड़े जनआंदोलनों के जरिए सत्ता में बैठे लोगों को हटाया गया। उन्होंने दावा किया कि अब भारत में भी कुछ ऐसी ही परिस्थितियां बनती दिख रही हैं।
उन्होंने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो जनता और युवा वर्ग को अपने अधिकारों और न्याय के लिए सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा। जब तक जनता आवाज नहीं उठाएगी, तब तक न तो युवाओं को उनका हक मिलेगा और न ही देश में न्याय स्थापित होगा।
सपा विधायक ने दोहराया कि सरकार को जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में आरोप लगाया कि जनता के पैसे से वसूले गए टैक्स का दुरुपयोग हो रहा है और यही वजह है कि लोगों में असंतोष तेजी से बढ़ रहा है।
--आईएएनएस
वीकेयू/वीसी
