Aapka Rajasthan

जनता और मतदाता घुसपैठ और देश के संसाधनों के बंटवारे को स्वीकार नहीं करेंगे : दिलीप जायसवाल

पटना, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल ने पटना में कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति, घुसपैठ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान, बंगला आवंटन विवाद, गिग वर्कर्स की हड़ताल और बिहार में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण जैसे विषयों पर सरकार का पक्ष सामने रखा।
 
जनता और मतदाता घुसपैठ और देश के संसाधनों के बंटवारे को स्वीकार नहीं करेंगे : दिलीप जायसवाल

पटना, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल ने पटना में कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति, घुसपैठ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान, बंगला आवंटन विवाद, गिग वर्कर्स की हड़ताल और बिहार में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण जैसे विषयों पर सरकार का पक्ष सामने रखा।

भारत की आर्थिक स्थिति पर बोलते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने आईएएनएस से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने वैश्विक मंच पर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। पहले भारत दुनिया में नौवें या ग्यारहवें स्थान पर रहता था, लेकिन अब भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आने वाले दो वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा, "देश की जनता और मतदाता कभी भी घुसपैठ और देश के संसाधनों के बंटवारे को स्वीकार नहीं करेंगे।"

उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश और अन्य देशों से लोग भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे हैं और हमारे अधिकारों पर कब्जा कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं। जिस तरह से उन्होंने घुसपैठियों का समर्थन किया और उन्हें बचाने की कोशिश की है, उसे बंगाल की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

राजद की ओर से बंगला आवंटन को लेकर लिखे गए पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार में जिनके पास भी अतिरिक्त सरकारी बंगला आवंटित है, उसका किराया सरकार के नियमों के अनुसार सरकारी खजाने में जमा कराया जाता है। यह किराया बाजार दर पर तय होता है और पूरी प्रक्रिया नियमों के तहत होती है।

देशभर में डिलीवरी और ई-कॉमर्स कंपनियों से जुड़े हजारों गिग वर्कर्स द्वारा घोषित हड़ताल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' का मंत्र दिया है। आज देश में बना सामान घर-घर तक पहुंच रहा है। अगर इन कंपनियों को किसी तरह की समस्या है, तो उन्हें खुद इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

बिहार में रेलवे ओवरब्रिज को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि राज्य में जहां-जहां रेलवे क्रॉसिंग है, वहां ट्रेन गुजरने के दौरान लंबा जाम लग जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे विभाग और बिहार सरकार के बीच सहमति बनी है कि राज्य में 55 नए आरओबी बनाए जाएंगे। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक खत्म होगी।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम