जम्मू पुलिस को बड़ी कामयाबी, नार्को-टेरर नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में एक और आरोपी गिरफ्तार
जम्मू, 9 जनवरी (आईएएनएस)। ऑपरेशन संजीवनी के तहत नशा-आतंक (नार्को-टेरर) नेटवर्क के खिलाफ जारी सख्त अभियान में जम्मू पुलिस, साउथ जोन को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना गांधी नगर में दर्ज एफआईआर संख्या 249/2025 के तहत चल रही गहन जांच में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
जम्मू पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, यह मामला अंतर-जिला, अंतर-राज्य और सीमा-पार नशीले पदार्थों व हथियारों की तस्करी से जुड़े एक संगठित गिरोह से संबंधित है। 14 नवंबर 2025 को थाना गांधी नगर की टीम ने गश्त के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा था, जिसके बाद इस बड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ। जांच के दौरान अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें नशा तस्कर, वित्तीय लेन-देन संभालने वाले और जेल के भीतर से नेटवर्क संचालित करने वाले लोग शामिल हैं। अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 4.95 किलोग्राम हेरोइन जैसे पदार्थ, तीन पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक संशोधित वाहन बरामद किया है, जिससे इस गिरोह के सीमा-पार संबंधों की पुष्टि हुई है।
इसी क्रम में एसपी सिटी साउथ और एसडीपीओ सिटी साउथ की निगरानी में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने 3 जनवरी को एक और आरोपी रोहित कुमार उर्फ मक्खन को गिरफ्तार किया। इसके बाद 7 जनवरी को आरोपी के खुलासे के आधार पर उसके घर की तलाशी ली गई, जहां से पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन और तीन जिंदा राउंड बरामद किए।
फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उसकी सटीक भूमिका, आगे-पीछे के संपर्क, हथियारों की सप्लाई चेन और वित्तीय नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस शेष फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर रही है। जम्मू पुलिस ने दोहराया है कि वह नशा-आतंक के पूरे इकोसिस्टम को ध्वस्त करने, संगठित अपराधी नेटवर्क को निष्क्रिय करने और जम्मू के युवाओं व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
--आईएएनएस
पीएसके
