जम्मू-कश्मीर: उप-राज्यपाल ने 53 सदस्यीय युवा दल को 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए दिल्ली रवाना किया
जम्मू, 7 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को वर्चुअली 53 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर के युवा दल को 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026' में भाग लेने के लिए नई दिल्ली रवाना किया।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवाओं को सशक्त बनाने और उनके बीच एकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है। 2025 में इसे विकसित भारत-2047 की दृष्टि के अनुरूप “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” के रूप में नया स्वरूप दिया गया।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयनित दल, जो विकसित भारत चैलेंज ट्रैक और सांस्कृतिक/इनोवेशन ट्रैक में भाग लेगा, 10 से 12 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करेगा।
वर्चुअल बातचीत के दौरान राज्यपाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रतियोगिताओं से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने वाले ये युवा जम्मू और कश्मीर के युवाओं में छिपी बड़ी क्षमता का उदाहरण हैं।
राज्यपाल ने कहा, “युवा होने का मतलब केवल उम्र नहीं है। यह सोच का तरीका है। यह साहस, जिज्ञासा और बदलाव लाने की शक्ति का विषय है। मुझे हमारे युवाओं की क्षमता और विकसित भारत बनाने के उनके संकल्प पर पूरा विश्वास है।”
स्वामी विवेकानंद के मशहूर संदेश “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो” का हवाला देते हुए राज्यपाल ने युवाओं से कहा कि अपने सपनों को अपने जीवन का मुख्य उद्देश्य बनाएं और रास्ते में आने वाली हर चुनौती को अनुशासन और धैर्य की सीख के रूप में लें।
उन्होंने यह भी कहा कि सच्चा नेतृत्व व्यक्तिगत उपलब्धियों से नहीं, बल्कि दूसरों के लिए अवसर बनाने की क्षमता से मापा जाता है।
राज्यपाल ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा, “आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी समाज और देश के प्रति है। सच्ची प्रगति दूसरों को आगे बढ़ने का अवसर देने में है। भविष्य की क्षमताओं का विकास करें, चरित्र निर्माण पर ध्यान दें और जीवन भर सीखते रहें। साहसी बनें, निडर बनें, सीमाओं से परे सोचें। आपका साहस, अनुशासन, स्पष्टता और संकल्प, अनुभव के साथ मिलकर आपको विकसित भारत की इस यात्रा में मार्गदर्शन देंगे।”
--आईएएनएस
एएमटी/डीएससी
