जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां कांग्रेस की हार तय: रामकृपाल यादव
पटना, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव ने दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस की रैली को लेकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जहां-जहां चुनाव होगा, कांग्रेस की हार निश्चित है।
पटना में आईएएनएस से बातचीत में मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस ने बिहार में एसआईआर का मुद्दा उठाया था तो उसकी दुर्गति हुई। कांग्रेस का देशभर में भी यही हाल होना है। जहां-जहां चुनाव होगा, कांग्रेस बुरी तरह हारेगी। दुनिया और देश जानता है कि कांग्रेस ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया। इस काम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने उसका साथ दिया।
मनरेगा पर सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का कदम बहुत ही सराहनीय है। इससे मजदूरों को ज्यादा दिनों तक रोजगार मिलेगा। 140 दिन तक मजदूर काम करेगा। किसी के भरोसे नहीं रहना है। सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके।
राम मंदिर में शहीद स्मारक बनाए जाने पर रामकृपाल यादव ने कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है। मंदिर के अंदर शहीदों का स्मारक लगाना बड़ा कदम है। आजादी के बाद से ही सेना में शहादतें हो रही हैं। राम मंदिर के परिसर में शहीदों की पूजा होगी। यह सभी के दिल को छूने वाला निर्णय है।
शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि जब से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार आई है, विद्यालयों को ठीक किया गया है। महिलाओं के लिए शौचालय बनाए गए हैं। पूर्व की सरकारों ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा अपराधियों की संपत्ति जब्त कर वहां स्कूल बनाए जाने वाले बयान पर रामकृपाल यादव ने कहा कि वह सम्राट चौधरी के बयान का समर्थन करते हैं। जमीन और बालू माफिया की संपत्ति जब्त की जाने लगी है। बिहार की सरकार उन्हें दंडित कर रही है।
पटना में सिपाहियों के लिए बनाए जाने वाले नए बैरक को लेकर रामकृपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सही कदम उठाया है। नीतीश कुमार और एनडीए की खूबी यही है कि विपक्ष के लोग दिनभर आरोप लगाते हैं और हमारी सरकार काम करती है। हमारे सिपाही दिन-रात आपकी सुरक्षा करते हैं। इसीलिए उनके लिए बैरक बनाने का काम सराहनीय है।
पटना परिसर में केंद्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय और 700 क्षमता वाले पुरुष सिपाही बैरक में अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी
