Aapka Rajasthan

इस्कॉन मंदिर पहुंचीं एली अवराम, बोलीं- भारत आकर श्रीकृष्ण से बढ़ा मेरा लगाव

मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा एली अवराम ने मिकी वायरस और किस किसको प्यार करूं से अभिनय की शुरुआत की थी। अभिनेत्री फिल्मों और शोज के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेत्री ने भारत में आकर भक्ति का मार्ग अपनाया है।
 
इस्कॉन मंदिर पहुंचीं एली अवराम, बोलीं- भारत आकर श्रीकृष्ण से बढ़ा मेरा लगाव

मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा एली अवराम ने मिकी वायरस और किस किसको प्यार करूं से अभिनय की शुरुआत की थी। अभिनेत्री फिल्मों और शोज के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेत्री ने भारत में आकर भक्ति का मार्ग अपनाया है।

हाल ही में अभिनेत्री मुंबई के प्रसिद्ध जुहू इस्कॉन मंदिर पहुंचीं। यहां पर अभिनेत्री ने भगवान के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि श्री कृष्ण भगवान से उनका गहरा जुड़ाव है, जो दिन प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है।

उन्होंने कहा, "मैं यहां श्री कृष्ण से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए आई हूं। उन्हें मैं बहुत मानती हूं और उनसे मेरा गहरा लगाव है। भारत आने के बाद से मैंने आध्यात्मिक चीजें सीखनी शुरू की हैं। मेरे एक अंकल मुझे कृष्णा एली बुलाया करते थे, तभी से मेरी ये आध्यात्मिक यात्रा शुरू हो गई। ये बहुत सुंदर लगाव है, जो धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।"

अभिनेत्री की बात से पता चलता है कि वे भले ही स्वीडन की रहने वाली हैं, लेकिन श्रीकृष्ण से गहरा लगाव रखती हैं।

उन्होंने भारत में अपने करियर की शुरुआत मनीष पॉल के साथ फिल्म 'मिकी वायरस' से की थी। उनकी खूबसूरती ने दर्शकों का ध्यान खींचा था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी थी। इसके बाद वे कपिल शर्मा की फिल्म 'किसस किसको प्यार करूं' में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद अभिनेत्री ने 'वन नाइट स्टैंड', 'नाम शबाना', 'पोस्टर बॉय', और 'मलंग' जैसी फिल्मों में काम किया। हिंदी सिनेमा के अलावा, एली ने साउथ की तरफ भी रुख किया था, जहां उन्होंने 'नाने वरुवेन' और 'कंज्यूरिंग कन्नप्पन' जैसी फिल्मों में काम किया था और वेबिग बॉसस में भी नजर आ चुकी हैं, जिससे वह काफी चर्चाओं में रही थीं।

अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनका नाम हार्दिक पांडेय और आशीष चंचलानी के साथ जुड़ा। हालांकि, आशीष और अभिनेत्री ने एक पोस्ट से फैंस के साथ प्रैंक किया था कि वे एली के साथ रिश्ते में हैं।

--आईएएएस

एनएस/डीकेपी