इंडिगो की उड़ानें रद्द और देरी पर बोले वारिस पठान- डीजीसीए तुरंत एक्शन ले
मुंबई, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। इंडिगो एयरलाइंस की लगातार उड़ानें रद्द होने और घंटों की देरी पर एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इंडिगो एयरलाइंस की सर्विस लंबे समय से संतोषजनक नहीं रही है और मौजूदा हालात ने यात्रियों की परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से लोग 10-12 घंटे तक एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करने को मजबूर हैं। पहले बताया जाता है कि फ्लाइट डेढ़ घंटे लेट है, फिर अचानक यह सूचना आती है कि उड़ान रद्द कर दी गई है। एक प्रवासी अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर बैठा है, उसके लिए कौन-सी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है?
वारिस पठान ने कहा कि एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया है और इंडिगो की तरफ से किसी भी तरह की स्पष्ट जानकारी यात्रियों को नहीं दी जा रही है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रांची से दिल्ली की फ्लाइट का किराया 81 हजार रुपए तक पहुंच गया, जो आम यात्रियों के साथ अन्याय है। पठान ने कहा कि डीजीसीए को तुरंत एक्शन लेना चाहिए, क्योंकि लोग परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं।
भाजपा सांसद अरुण गोविल द्वारा मस्जिदों और मदरसों में सीसीटीवी लगाने की मांग पर भी वारिस पठान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कैमरे कहीं लगाने से किसी ने रोका नहीं है। कैमरे तो हर जगह लगाए जा रहे हैं, लेकिन मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देना गलत है।
उन्होंने याद दिलाया कि स्वयं चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने का विरोध किया था, यह कहते हुए कि इससे लोगों के निजता के अधिकार का उल्लंघन होगा।
पठान ने कहा कि भाजपा के मंत्रियों को बोलने से पहले सोचना चाहिए। सुरक्षा का मामला हर जगह महत्वपूर्ण है, चाहे वह मस्जिद हो या मंदिर। इससे सांप्रदायिक तत्वों को गलत काम करने से रोका जा सकता है।
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे संविधान में विश्वास नहीं रखते और हमेशा समाज के बीच नफरत फैलाने का काम करते हैं।
--आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी
