Aapka Rajasthan

इंडी अलायंस के नेताओं को बार-बार बयान नहीं बदलने चाहिए : रोहन गुप्ता

अहमदाबाद, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समयसीमा बढ़ाए जाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि चाहे अखिलेश यादव हों या इंडी गठबंधन का कोई भी नेता, उन्हें अपना रुख साफ करना चाहिए।
 
इंडी अलायंस के नेताओं को बार-बार बयान नहीं बदलने चाहिए : रोहन गुप्ता

अहमदाबाद, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समयसीमा बढ़ाए जाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि चाहे अखिलेश यादव हों या इंडी गठबंधन का कोई भी नेता, उन्हें अपना रुख साफ करना चाहिए।

अहमदाबाद में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि वे अपने बयान बार-बार नहीं बदल सकते, कल कुछ और, आज कुछ और। एक साफ स्टैंड लें और उस पर कायम रहें।

बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि याद दिला दूं, बिहार चुनाव के दौरान वोट चोरी मुद्दा नहीं था, जैसे ही परिणाम आए वोट चोरी को मुद्दा बना दिया। कभी एसआईआर पर विरोध, कभी वोट चोरी का मुद्दा। इस तरह बार-बार स्टैंड नहीं बदला जाता है।

बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर रोहन गुप्ता ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि एक युवा नेता, जिसने एक सच्चे भाजपा कार्यकर्ता की तरह जमीनी स्तर पर काम किया है, उसे पार्टी ने इतना बड़ा मौका दिया है। दूसरी पार्टियां तो एक सामान्य बैकग्राउंड वाले 45 साल के नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के बारे में सोच भी नहीं सकती। नितिन नबीन ने छत्तीसगढ़ में प्रभारी के तौर पर भी अपनी कार्य-कुशलता साबित की है। एक युवा पर जो जिम्मेदारी दी है, बड़ी बखूबी से निभाएंगे। हम भी उनके साथ मिलकर काम करेंगे। 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा करना है।

कांग्रेस नेता मोहम्मद मोकिम को पार्टी से निकाले जाने पर रोहन गुप्ता ने कहा कि इसमें नया क्या है? अगर कोई दरबारियों पर सवाल उठाएगा, तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा। अगर आप उनका लेटर पढ़ेंगे, तो मुझे लगता है कि यही भावना मौजूदा कार्यकर्ताओं की भी है। यह दरबारी कांग्रेस है। बिहार चुनाव के बाद परिणाम आया, बिहार में कांग्रेस को पांच सीट मिली, अभी तक विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है। इनके नेताओं के पास मुद्दे ही नहीं हैं। दरबारी नेता जो कहेंगे, वह हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं लगता कि मोहम्मद मोकिम को निकाल दिया गया है। कांग्रेस की जिन राज्यों में सरकार है, वहां पर भ्रष्टाचार है। जनता जानती है कि किस तरह से कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है। इस प्रकार की मानसिकता वाली कांग्रेस पर कोई भरोसा नहीं करेगा। बिहार विधानसभा चुनाव की तरह अन्य राज्यों में भी कांग्रेस का हाल यही होने वाला है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम