Aapka Rajasthan

आई-पैक ऑफिस में छापेमारी भाजपा की बौखलाहट: अनुराग ढांडा

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कोलकाता में ईडी की आई-पैक ऑफिस में छापेमारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में फैज-ए-इलाही मस्जिद के अतिक्रमण मुद्दे, भाजपा नेता नितेश राणे के विवादास्पद बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है।
 
आई-पैक ऑफिस में छापेमारी भाजपा की बौखलाहट: अनुराग ढांडा

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कोलकाता में ईडी की आई-पैक ऑफिस में छापेमारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में फैज-ए-इलाही मस्जिद के अतिक्रमण मुद्दे, भाजपा नेता नितेश राणे के विवादास्पद बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है।

आई-पैक ऑफिस में छापेमारी पर अनुराग ढांडा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भाजपा बौखलाई हुई है। जब-जब वह बौखलाती है और अपने विरोधियों का चुनाव में सामना नहीं कर पाती है, तो वह ईडी और सीबीआई का सहारा लेती है। पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग की मदद लेने के बाद भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है, इसलिए ईडी और इनकम टैक्स का सहारा लेकर चुनाव को प्रभावित करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा वाले पहले दूसरी पार्टियों को डोनेशन नहीं लेने देना चाहते थे, लेकिन अब वे उन्हें प्रचार भी नहीं करने देना चाहते हैं। अब ये पार्टियों के प्रचार के तरीके और चुनाव के कागजात भी छीन रहे हैं, जिससे विरोधी उनका सामना ही न कर सकें। यह भाजपा की बौखलाहट से अधिक और कुछ नहीं है।

उन्होंने फैज-ए-इलाही मस्जिद के अतिक्रमण मुद्दे पर कहा कि भाजपा पहले भी दिल्ली के अंदर दंगे फैलाने की कोशिश कर चुकी है। कपिल मिश्रा इनके ही नेता थे, जो भड़काऊ बयान देते थे। आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जेएनयू में इनके कार्यकर्ता ने तोड़फोड़ की, सबने फोटो देखी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुछ दिन पहले ही जेएनयू में विवादित नारेबाजी हुई, लेकिन आज तक पता नहीं चला कि ये कौन लोग हैं।

दिल्ली में बुलडोजर एक्शन पर उन्होंने कहा कि ऐसे में यह क्यों न माना जाए कि जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए सरकार ने रात के अंधेरे में यह कार्रवाई करवाई है। अपने ही लोगों को भेजकर माहौल खराब किया गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर भाजपा घिर गई है। कानून-व्यवस्था को लेकर वह कोई जवाब नहीं पा रही है। जब दिल्ली विधानसभा में प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने चर्चा की तो कपिल मिश्रा ने एडिटेड वीडियो शेयर किया।

उन्होंने कहा कि गुरुओं को राजनीति में खींचना, उनके नाम का गलत इस्तेमाल करना और फेक वीडियो जारी करना यह दिखाता है कि भाजपा राजनीति में किसी भी हद तक जा सकती है।

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी