Aapka Rajasthan

हिन्दुस्तान की धरती पर बाबरी मस्जिद कभी नहीं बन सकती: शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के द्वारा 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने जोरदार पलटवार किया है।
 
हिन्दुस्तान की धरती पर बाबरी मस्जिद कभी नहीं बन सकती: शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के द्वारा 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने जोरदार पलटवार किया है।

भाजपा नेता ने कहा कि हिन्दुस्तान की धरती पर बाबरी मस्जिद कभी नहीं बन सकती है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, उसके पीछे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं।

भाजपा नेता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हुमायूं कबीर ने टीएमसी के इशारे पर ऐलान किया था। जब माहौल उल्टा पड़ा तो टीएमसी ने बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि टीएमसी से निलंबित नेता बाबरी मस्जिद बनाने के लिए ईंटें मंगवा रहा है। मैं साफतौर पर बताना चाहता हूं कि भारत की धरती पर कभी भी बाबरी मस्जिद नहीं बन सकती है, क्योंकि मुसलमानों का बराबरी चाहिए न की बाबरी।

टीएमसी नेता बाबरी मस्जिद बनाने की बात कर रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि हुमायूं कबीर जो कर रहा है और जो उसे पुलिस सुरक्षा मिल रही है, यह दिखाता है कि टीएमसी आंख मिचोली का खेल-खेल रही है। यह सबकुछ ममता बनर्जी के इशारे पर हो रहा है। वे दबाव बना रही हैं और वोट बैंक की राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा कि मस्जिद बनाए जाने के लिए कोई किसी को नहीं रोक सकता है। लेकिन, बाबर से हमारा क्या काम है। ऐसे में बाबरी मस्जिद की नींव कोई कैसे रख सकता है। बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाए जाने का यह कौन सा तरीका ठीक है।

भाजपा नेता ने कहा कि टीएमसी समाज में तनाव पैदा करना चाहती है।

इंडिगो फ्लाइट में देरी और कैंसलेशन पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार ने इंडिगो को कुछ छूट देकर इस संकट को सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन सरकार सुरक्षा से जुड़े मामलों में कोई समझौता नहीं कर सकती। सभी को यात्रियों की सुरक्षा के लिए डीजीसीए द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करना होगा। सिविल एविएशन मिनिस्टर ने भी एक बयान जारी किया है और मुझे उम्मीद है कि यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस