कोलकाता पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए अपनी जगह भेजा था दूसरा शख्स, मुख्य अभ्यर्थी गिरफ्तार
कोलकाता, 4 जनवरी (आईएएनएस)। कोलकाता पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में अपनी जगह दूसरे शख्स को भेजने के आरोप में अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन किया था।
पुलिस ने रविवार को बताया कि उम्मीदवार अब्दुल खालेक को शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उसे 8 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। इससे पहले 30 दिसंबर, 2025 को पुलिस ने लखाई घोष नाम के प्रॉक्सी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले अब्दुल खालेक ने कोलकाता पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के दो चरण सफलतापूर्वक पास कर लिए थे। हालांकि, वह तीसरे चरण की लिखित परीक्षा में खुद शामिल नहीं हुआ। उसी जिले के रहने वाले लखाई घोष नाम के एक व्यक्ति ने उसकी जगह परीक्षा दी।
पुलिस ने उसे कोलकाता के एग्जामिनेशन सेंटर पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी लखाई घोष के कबूलनामे के आधार पर असली कैंडिडेट को आज गिरफ्तार कर लिया गया। घोष ने पुलिस को बताया कि वह और खलीक एग्जाम की तैयारी साथ में कर रहे थे।
पूछताछ के दौरान पता चला कि घोष ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा और पीएससी एग्जाम भी पास किए थे। उसे आगे की एग्जाम की तैयारी के लिए पैसे चाहिए थे और उसने खलीक की जगह एग्जाम देने के लिए उससे पैसे लिए थे।
शनिवार को खलीक को कोर्ट में पेश किया गया। जज ने उसे 8 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
सरकारी वकील सौरिन घोषाल ने बताया कि तीसरे राउंड की परीक्षा में आरोपी की जगह कोई और बैठा था, हालांकि यह पता लगाना बाकी है कि पिछले दो राउंड की परीक्षा उसने खुद दी थी या किसी और ने। पुलिस को उम्मीद है कि खलीक से पूछताछ करके यह जानकारी मिल जाएगी।
30 दिसंबर को घोष साउथ कोलकाता के न्यू अलीपुर कॉलेज में परीक्षा देने बैठा था, लेकिन चेहरा एडमिट कार्ड पर लगी फोटो से मैच न करने पर एग्जामिनर को शक हुआ। उसके सिग्नेचर भी एडमिट कार्ड वाले सिग्नेचर से मैच नहीं किए। इसके बाद जब हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आ गया।
--आईएएनएस
एसएके/वीसी
