Aapka Rajasthan

जब आलिया ने रणबीर से पूछा था, 'किशोर कुमार कौन हैं'

मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहुंचे ‘रॉकस्टार’ अभिनेता रणबीर कपूर ने कई मजेदार किस्से शेयर किए।
 

जब आलिया ने रणबीर से पूछा था, 'किशोर कुमार कौन हैं'

मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहुंचे ‘रॉकस्टार’ अभिनेता रणबीर कपूर ने कई मजेदार किस्से शेयर किए।

रणबीर ने बताया, “पहली बार जब मैं आलिया से मिला तो उसने मुझसे पूछा कि किशोर कुमार कौन हैं? मुझे ऐसा लगता है कि जब नए कलाकार आते हैं तो लोग पुराने कलाकारों को भूल जाते हैं। ऐसे में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपनी जड़ों को याद रखें।“

अभिनेता ने बताया कि उन्हें अपने दादा राज कपूर पर फिल्माई गई 1959 की फिल्म ‘अनाड़ी’ का गाना “किसी की मुस्कुराहटों पे” बेहद पसंद है। रणबीर ने कहा, "किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार" मेरे पसंदीदा गानों में से एक है। यह पहला गाना है, जो मैंने अपनी दो साल की बेटी राहा को सुनाया था। मैं 80 के दशक का बच्चा हूं और यह गाना मेरा एंथम है।“

इस बीच ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म ‘अनाड़ी’ की बात करें तो उसमें राज कपूर के साथ नूतन, मोतीलाल और ललिता पवार अहम रोल में थे। यह उन कुछ फिल्मों में से एक थी जिसमें ललिता पवार ने सकारात्मक भूमिका निभाई थी।

इस बीच, रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘ऐ दिल है मुश्किल’ अभिनेता के लिए यह साल काफी शानदार रहा है। अभिनेता ने ‘एनिमल’ के साथ ही कई बड़ी हिट फिल्में दीं। रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ‘धूम 4’ में भी दिखाई देंगे।

रणबीर कपूर ने साल 2022 में अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की थी। मुंबई में हुए शादी समारोह में परिवार के सदस्यों के अलावा खास दोस्त ही शामिल हुए थे। इसके बाद कपल ने उसी साल बेटी राहा का स्वागत किया था।

--आईएएनएस

एमटी/एकेजे