मुंबई में सनबर्न फेस्टिवल को लेकर एनएचआरसी ने महाराष्ट्र के डीजीपी को नोटिस भेजा
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) को एक नोटिस जारी किया। इन आरोपों पर कि मुंबई में प्रस्तावित सनबर्न फेस्टिवल में शामिल होने वाले युवाओं की हेल्थ और सेफ्टी को गंभीर खतरा हो सकता है, क्योंकि इस इवेंट का पहले ड्रग्स के सेवन, क्रिमिनल एक्टिविटी और एनडीपीएस एक्ट के तहत उल्लंघन से संबंध रहा है।
एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने एक शिकायत पर संज्ञान लिया जिसमें आरोप लगाया गया था कि मुंबई, जो पहले से ही ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क के लिए असुरक्षित है, में म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान नशीले पदार्थों का सर्कुलेशन बढ़ सकता है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, फेस्टिवल के पिछले एडिशन, जिनमें गोवा में हुए एडिशन भी शामिल हैं, में ड्रग्स लेने और उससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों की घटनाएं देखी गई थीं।
शिकायत में एनएचआरसी से दखल देने और अधिकारियों को सख्त निगरानी सिस्टम लागू करने का निर्देश देने की अपील की गई, जिसमें जरूरी ड्रग स्क्रीनिंग, सीसीटीवी निगरानी बढ़ाना, नाबालिगों के वेन्यू में आने पर रोक, ड्रग बेचने वालों के खिलाफ रोकथाम की कार्रवाई, टॉयलेट में सुरक्षा बढ़ाना और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की सख्त जांच शामिल है।
यह देखते हुए कि अगर आरोप सच हैं, तो पहली नजर में ये जीवन और निजी सुरक्षा के अधिकार का उल्लंघन दिखाते हैं, सुप्रीम ह्यूमन राइट्स कमीशन ने प्रोटेक्शन ऑफ ह्यूमन राइट्स एक्ट, 1993 के सेक्शन 12 के तहत एक नोटिस जारी किया।
एनएचआरसी ने महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी से तीन दिन के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है। इसमें खास तौर पर इवेंट के दौरान गैर-कानूनी चीजों के इस्तेमाल को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की डिटेल्स, ड्रग बेचने वालों पर नजर रखने और उन्हें कंट्रोल करने के उपाय, नाबालिगों को एंट्री न मिले, यह पक्का करने के लिए एक्शन और परमिशन देने वाली अथॉरिटीज से शिकायत में उठाई गई चिंताओं को दूर करने का अंडरटेकिंग मांगा गया है।
एनएचआरसी ने कहा कि वह शिकायत को सही कार्रवाई के लिए भेज रहा है और दोहराया कि एटीआर को देखने के लिए तय समय के अंदर जमा किया जाना चाहिए।
--आईएएनएस
पीएसके
