नए साल पर एमपी सरकार ने कई अधिकारियों को दिया तोहफा, कई अधिकारी हुए प्रमोट
भोपाल, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। साल के अंत में मध्य प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक बदलाव के तहत सामान्य प्रशासन विभाग ने 2010 बैच के 16 आईएएस अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल में प्रमोट किया है। साथ ही 2013 बैच के 24 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड में प्रमोट किया गया है।
बुधवार को जारी आदेशों के अनुसार, ये पदोन्नतियां 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होंगी। यह उन अधिकारियों के लिए लागू होगा जिन्होंने आवश्यक मिड-करियर ट्रेनिंग फेज-IV पूरी की हो। सचिव (कार्मिक विभाग) को प्रधान सचिव पद पर प्रमोट किया गया है और वे उसी विभाग में कार्यरत रहेंगे।
सुपर टाइम स्केल प्रमोशन के तहत वरिष्ठ अधिकारियों को सचिव स्तर के पदों पर पदोन्नत किया गया है, जिससे उनकी जिम्मेदारियां महत्वपूर्ण विभागों में बढ़ जाएंगी। इनमें प्रमुख अनन्या द्विवेदी हैं, जो जबलपुर में मध्य प्रदेश ईस्टर्न एरिया पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत रहेंगी।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह भोपाल जिला कलेक्टर के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभालते रहेंगे, लेकिन उनका पद सुपर टाइम स्केल में अपग्रेड किया गया है। इसके साथ ही तरुण राठी: भोपाल में स्वास्थ्य सेवा आयुक्त, कर्मवीर शर्मा: फूड, सिविल सप्लाइज और कंज्यूमर प्रोटेक्शन के कमिश्नर-कम-डायरेक्टर, भास्कर लखकार: ट्रेजरी और अकाउंट्स के कमिश्नर, अभिजीत अग्रवाल: ग्वालियर में एक्साइज कमिश्नर, आशीष सिंह: उज्जैन डिवीजन कमिश्नर (अतिरिक्त प्रभार के साथ), और दीपक कुमार सक्सेना: पब्लिक रिलेशन कमिश्नर के तौर पर प्रमोट किए गए हैं।
इसके अलावा, कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी पदोन्नत किया गया है, जिनमें बसंत कुर्रे (कौशल विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव से ओएसडी-कम-डायरेक्टर), सुरेश कुमार (चंबल डिवीजन कमिश्नर), रूही खान (एमएसएमई और इंडस्ट्रियल पॉलिसी विभागों में पदोन्नत), चंद्रशेखर वालिम्बे (मुख्यमंत्री और राजस्व विभाग के सचिव) और शीलेंद्र सिंह (अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग के सचिव) शामिल हैं।
सेलेक्शन ग्रेड में कई जिला कलेक्टरों को पदोन्नत किया गया है, जिनमें प्रियंक मिश्रा (धार), रजनी सिंह (नरसिंहपुर), सोनिया मीना (नर्मदापुरम), सतीश कुमार एस (सतना), सोमेश मिश्रा (मंडला), संदीप जीआर (सागर), डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा (राजगढ़), शिवम वर्मा (इंदौर), और राघवेंद्र सिंह (जबलपुर) शामिल हैं।
प्रबंध निदेशक स्तर पर अमनबीर सिंह बैंस (एनर्जी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन), मयंक अग्रवाल (पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉर्पोरेशन), फ्रैंक नोबल ए (मिनरल कॉर्पोरेशन), एस कृष्ण चैतन्य (मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन), और अनूप कुमार सिंह (वेस्टर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) को पदोन्नति मिली है।
इसके साथ ही उमा महेश्वरी आर: इंडियन मेडिसिन और होम्योपैथी की अतिरिक्त कमिश्नर-कम-डायरेक्टर, विकास मिश्रा: मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव, और अजय श्रीवास्तव: पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के अतिरिक्त सचिव को भी प्रमोट किया गया है।
इस तरह मध्य प्रदेश प्रशासन में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां और पदोन्नति दी गई है।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी
