'पहला पहला प्यार' पर 'मंजुलिका' माधुरी दीक्षित संग झूमे 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन
मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस) । फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग स्टार और ‘भूल भुलैया’ के ‘रूह बाबा’ कार्तिक आर्यन ने ‘मंजुलिका’ माधुरी दीक्षित के साथ 'पहला पहला प्यार है' गाने पर डांस किया।
कार्तिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर माधुरी दीक्षित के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, डांस में ट्विस्ट डालते हुए अंत में ‘मंजुलिका’ ने कार्तिक के गर्दन को पकड़ लिया। इस पर कार्तिक बोलते हैं 'हे हरी राम।'
वीडियो शेयर कर कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “मैं अपने सपने में... 'रूह बाबा' और 'मंजू' दुनिया में हर जगह हैं।” इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा काम पर वापस, भूल भुलैया 3।
इस बीच ‘पहला पहला प्यार है’ गाने की बात करें तो, इस गाने को एस. पी. बालासुब्रमण्यम ने गाया है जो कि सलमान खान और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया। ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम प्रेम और माधुरी के किरदार का नाम निशा रहता है।
‘हम आपके हैं कौन’ का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था। फिल्म ‘नदिया के पार’ (1982) की रीमेक है।
इस बीच बता दें कि माधुरी दीक्षित और कार्तिक दीपावली के अवसर पर 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया’ में साथ नजर आए थे। माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, राजपाल यादव और संजय मिश्रा अहम रोल में हैं।
अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही। भूल भुलैया की रोहित शेट्टी निर्देशित पुलिस ड्रामा, ‘सिंघम अगेन’ के साथ टक्कर देखने को मिली। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, के साथ अर्जुन कपूर भी अहम रोल में हैं।
--आईएएनएस
एमटी/सीबीटी