इराकी सुरक्षा बलों ने कुर्दिस्तान में नष्ट किया 'आईएस' सेल, छह आतंकी गिरफ्तार
बगदाद, 24 नवंबर (आईएएनएस)। इराक की 'नेशनल सिक्योरिटी सर्विस' (आईएनएसएस) ने घोषणा की कि उसने देश के उत्तरी प्रांत किरकुक में 'इस्लामिक स्टेट' (आईएस) के एक सेल को नष्ट कर दिया । इस दौरान छह 'आईएस' आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें इराकी कुर्दिस्तान क्षेत्र का ग्रुप लीडर भी शामिल हैं।
आईएनएसएस ने एक बयान में कहा कि खुफिया रिपोर्टों के आधार पर और क्षेत्रीय कुर्द सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इराकी सुरक्षा कर्मियों ने शनिवार को एक घर पर छापा मारा। सात 'आईएस' आतंकवादी बगदाद से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर में स्थित प्रांतीय राजधानी किरकुक में इकट्ठे हुए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार बयान में कहा गया कि छापेमारी के दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसके चलते एक आतंकवादी ने आत्महत्या कर ली और अन्य छह को गिरफ्तार कर लिया गया।
बयान में कहा गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक कथित तौर पर कुर्दिस्तान क्षेत्र में 'आईएस' ग्रुप का नेता है। वे किरकुक प्रांत में सरकारी जगहों और वरिष्ठ अधिकारियों पर हमले की योजना बना रहे थे।
इससे पहले उत्तरी इराकी प्रांत किरकुक में एयर स्ट्राइक में 'इस्लामिक स्टेट' (आईएस) के पांच आतंकवादी मारे गए थे। शनिवार को ईराक की सेना ने इस बात की पुष्टि की थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराक की संयुक्त अभियान कमान से संबद्ध मीडिया आउटलेट, सिक्योरिटी मीडिया सेल के एक बयान में इस बात की पुष्टि की गई थी।
बयान के अनुसार इराक की फोर्स ने शुक्रवार को बगदाद से करीब 250 किलोमीटर उत्तर में, प्रांतीय राजधानी किरकुक के पश्चिम में एक बीहड़ इलाके में आईएस के ठिकाने पर हवाई हमले किए। शनिवार की सुबह, इराकी सेना और खुफिया विभाग के एक संयुक्त बल ने बमबारी वाली जगह की तलाशी ली। इस दौरान पांच 'आतंकवादियों' के शव बरामद किए।
2017 में 'आईएस' की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि, 'आईएस' के बचे हुए लोग शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ इलाकों में घुस आए हैं और सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार गुरिल्ला हमले कर रहे हैं।
--आईएएनएस
एससीएच/एमके