असली घटनाओं से प्रेरित 'सिराई' की कहानी, लेखक बोले- 'जिन दो लोगों पर फिल्म आधारित है, उन्हें सिर्फ मैंने देखा है'
चेन्नई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। तमिल सिनेमा में इन दिनों फिल्म 'सिराई' काफी चर्चाओं में है। यह फिल्म न सिर्फ अपराध और कानून की दुनिया को दिखाती है, बल्कि मानवीय भावनाओं और मजबूरी को भी गहराई से सामने रखती है। फिल्म की कहानी निर्देशक तमीज ने लिखी है, जबकि इसका निर्देशन सुरेश राजकुमारी ने किया है। फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में तमीज ने कहानी से जुड़े कई अहम और चौंकाने वाले खुलासे किए।
उन्होंने प्री-रिलीज इवेंट के दौरान कहा, "जिस सच्ची घटना पर 'सिराई' आधारित है, उससे जुड़े दो लोगों को सिर्फ मैंने ही अपनी आंखों से देखा है। मैंने एक समय में पुलिस की नौकरी की और करीब 500 बार कैदियों को अदालत ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी भी निभाई। इसी दौरान मैंने उन दो व्यक्तियों को देखा था, जिनकी जिंदगी से प्रेरित होकर यह कहानी लिखी गई।"
उन्होंने कहा, ''जब मैं कहानी लिख रहा था, तो मेरी आंखों के सामने उन लोगों के चेहरे बार-बार आ रहे थे। फिल्म के बाद अब मेरे जेहन में उन लोगों की जगह कलाकारों के चेहरे बस गए हैं। फिल्म को इतनी गहराई से बनाया गया है कि अब मुझे सिर्फ उन अभिनेताओं का अभिनय याद आता है, जिन्होंने ये किरदार निभाए हैं।''
फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत अभिनेता विक्रम प्रभु से होती है, जो एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहे हैं। उनका काम कैदियों को जेल से अदालत और अदालत से जेल सुरक्षित पहुंचाना है। उन्हें एक कैदी अब्दुल रऊफ को शिवगंगई कोर्ट ले जाने की जिम्मेदारी दी जाती है, जिसका किरदार अभिनेता एलके. अक्षय कुमार ने निभाया है। विक्रम प्रभु दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कैदी को लेकर निकलते हैं।
इसके बाद ट्रेलर में एक भावुक दृश्य दिखाया जाता है, जहां अब्दुल पुलिस से गुजारिश करता है कि उसे बस स्टैंड से कोर्ट तक हथकड़ी न लगाई जाए। लेकिन, पुलिस यह कहते हुए मना कर देती है कि हत्या के आरोप में पकड़े गए कैदियों को हथकड़ी लगाना नियम है। अपराध करने से पहले इन सब बातों के बारे में सोचना चाहिए था। यहीं से कहानी में तनाव बढ़ता नजर आता है।
कहानी तब और गंभीर मोड़ ले लेती है, जब पता चलता है कि अब्दुल की जिंदगी उसकी प्रेमिका और घरेलू परिस्थितियों की वजह से उलझी हुई है। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि अब्दुल पुलिस की हिरासत से भाग निकलता है और एक राइफल भी अपने साथ ले जाता है। इसके बाद पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो जाती है।
'सिराई' क्रिसमस के मौके पर गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम
