‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- ‘सब अच्छा है'
मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस) फिल्म इंडस्ट्री के ‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा एकदम फिट हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे अभिनेता-राजनेता ने बुधवार को वोट डालने के बाद अपना हेल्थ अपडेट भी दिया।
वोट डालने पहुंचे अभिनेता ऑल व्हाइट आउटफिट में नजर आए। हालांकि, उन्हें चलने में तकलीफ हो रही थी। इस बीच अभिनेता ने तस्वीरों के लिए पोज देते हुए पैपराजी से बात भी की। उन्होंने बताया कि वह एकदम ठीक हैं।
अभिनेता ने पिछले महीने खुद को गलती से गोली मार ली थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शिवसेना के लिए रैली में प्रचार करने के दौरान सीने में दर्द के कारण वह रैली बीच में ही छोड़कर घर लौट गए थे।
पोलिंग बूथ पर जुटे पैपराजी ने जब उनसे पूछा कि अब उनकी तबीयत कैसी है तो उन्होंने हंसते हुए कहा “सब अच्छा है।”
इसके बाद उन्हें पैपराजी से यह कहते हुए भी सुना गया, "अरे काहे चिचिया रहे हो"।
जानकारी के अनुसार, पिछले महीने गोविंदा अपनी अलमारी साफ कर रहे थे और इस दौरान गलती से पैर में गोली लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी बंदूक के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से गलती से बंदूक से गोली चल गई।
घटना के समय, बंदूक में छह गोलियां थीं, जिनमें से एक उनके पैर में लग गई। उन्हें तुरंत जुहू के एक हॉस्पिटल ले जाया गया।
आईएएनएस
एमटी/एकेजे