बिहार के गोपालगंज में 50 लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
पटना, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में आबकारी विभाग ने गोपालगंज से 50 लाख रुपए मूल्य की 4,006 लीटर भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की एक बड़ी खेप जब्त की है।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब सड़े हुए आलू की बोरियों के नीचे छिपाकर उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी। अपराध में इस्तेमाल किए गए ट्रक को जब्त कर लिया गया है और एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर बलथरी चेकपोस्ट पर विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद की गई। आबकारी अधीक्षक अमृतेश कुमार झा को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से बिहार में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है।
इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने एक विशेष टीम गठित की और बलथरी चेकपोस्ट पर गहन वाहन जांच के आदेश दिए। इस दौरान सड़े हुए आलू से भरा एक ट्रक आया।
आबकारी अधीक्षक ने कहा कि माल की हालत देखकर संदेह हुआ और टीम ने तुरंत ट्रक को जांच के लिए रोक लिया। बाद में की गई जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया। आलू की परतों के नीचे 4,006 लीटर विदेशी शराब की बोतलें छिपाई गई थीं। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है।
उन्होंने पुष्टि की कि हिमाचल प्रदेश के शिमला निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान चालक ने खुलासा किया कि उसने लखनऊ में ट्रक को अपने कब्जे में लिया था और उसे बिहार में खेप पहुंचाने का निर्देश दिया गया था।
अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ से तस्करी नेटवर्क, सप्लाई चेन और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
आबकारी विभाग अवैध शराब के धंधे में शामिल नेटवर्क, बिहार में संभावित डिलीवरी पॉइंट और अन्य तस्करों व फाइनेंसरों की संभावित संलिप्तता की जांच कर रहा है।
बिहार में 2016 से शराब के व्यापार और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। फिर भी तस्कर शराब की खेप की तस्करी के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं।
--आईएएनएस
एमएस/एबीएम
