Aapka Rajasthan

पहले कभी नहीं किया ऐसा एक्शन, 'टॉक्सिक' ने दी करियर की सबसे बड़ी चुनौती: अक्षय ओबेरॉय

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कन्नड़ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रही है। यह फिल्म अपने बड़े स्टारकास्ट, इंटरनेशनल लेवल के एक्शन और दमदार कहानी को लेकर पहले ही चर्चा में थी, लेकिन अब इससे जुड़े कलाकारों के बयान भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। हाल ही में अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने फिल्म में अपने किरदार और उसकी तैयारी को लेकर खुलकर बात की है।
 
पहले कभी नहीं किया ऐसा एक्शन, 'टॉक्सिक' ने दी करियर की सबसे बड़ी चुनौती: अक्षय ओबेरॉय

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कन्नड़ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रही है। यह फिल्म अपने बड़े स्टारकास्ट, इंटरनेशनल लेवल के एक्शन और दमदार कहानी को लेकर पहले ही चर्चा में थी, लेकिन अब इससे जुड़े कलाकारों के बयान भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। हाल ही में अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने फिल्म में अपने किरदार और उसकी तैयारी को लेकर खुलकर बात की है।

आईएएनएस से बात करते हुए अक्षय ने कहा है कि 'टॉक्सिक' उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक रही है और इस फिल्म के लिए उन्हें खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल नए स्तर पर तैयार करना पड़ा।

अक्षय ओबेरॉय ने कहा, ''मैंने अपने करियर में पहले भी कई फिल्मों में एक्शन सीन किए हैं, लेकिन 'टॉक्सिक' में जिस तरह का एक्शन करवाया गया, वह पहले के अनुभवों से बिल्कुल अलग था। यह सिर्फ फाइट सीन या स्टंट तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें अनुशासन, सहनशक्ति और गहरी मानसिक तैयारी की जरूरत थी। इस फिल्म ने मुझसे ऐसा प्रदर्शन मांगा, जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया था।''

अपनी तैयारी को लेकर बात करते हुए अक्षय ने कहा, '''टॉक्सिक' का एक्शन एक अलग ही स्केल पर बनाया गया है। इस फिल्म के एक्शन सीन मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से एक अलग जोन में ले गए। इसमें शरीर की ताकत के साथ-साथ दिमाग और शरीर के बीच बेहतर तालमेल होना भी बेहद जरूरी था। यही वजह है कि मेरे लिए यह अनुभव रोमांच के साथ-साथ कठिन भी था।''

अक्षय ने कहा, ''फिल्म की एक्शन शैली का अपना एक अलग नियम और भाषा है। हर मूवमेंट, हर एक्शन और हर सीन को बहुत बारीकी से डिजाइन किया गया है। फिल्म की कोरियोग्राफी और फिजिकल ट्रेनिंग इस तरह से तैयार की गई थी कि कलाकार सिर्फ मजबूत न दिखें, बल्कि लंबे समय तक एक्शन करने की क्षमता भी उनमें नजर आए। इसके साथ ही सही टाइमिंग और फोकस पर भी खास ध्यान दिया गया।''

अक्षय ने बताया कि निर्देशक गीतू मोहनदास और एक्शन टीम की सोच बेहद साफ थी। 'टॉक्सिक' की दुनिया का अपना एक अलग अंदाज है, जिसे पर्दे पर सही तरीके से उतारने के लिए उन्होंने कई हफ्तों तक कड़ी ट्रेनिंग की। इस दौरान उन्हें रोज़ाना फिजिकल ड्रिल्स, मूवमेंट प्रैक्टिस और एक्शन रिहर्सल से गुजरना पड़ा, ताकि हर सीन में पूरी ईमानदारी दिख सके।

अपने अनुभव को साझा करते हुए अक्षय ओबेरॉय ने कहा, '''टॉक्सिक' मेरे करियर के सबसे मुश्किल लेकिन सबसे यादगार अनुभवों में से एक है। इस फिल्म ने मुझे न सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत बनाया, बल्कि मानसिक रूप से भी ज्यादा तैयार और आत्मविश्वासी किया।''

फिल्म 'टॉक्सिक' में यश के साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत और तारा सुतारिया जैसी कई बड़ी अभिनेत्रियां अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट है, जिसे कन्नड़ और अंग्रेजी में एक साथ शूट किया गया है। इसके अलावा फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और अन्य भाषाओं में भी डब किया जाएगा।

'टॉक्सिक' की कहानी 1980 के दशक के गोवा पर आधारित बताई जा रही है। कहानी के केंद्र में क्राइम और धोखे की थीम है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक ताकतवर ड्रग कार्टेल गोवा के खूबसूरत समुद्री तटों और रंगीन दुनिया की आड़ में लोगों की जिंदगियों को अपने हिसाब से चलाता है।

'टॉक्सिक' 19 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

--आईएएनएस

पीके/एएस