हरियाणवी गानों को ही टारगेट न करें, बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों पर भी ध्यान दे: सिंगर मासूम शर्मा
चंडीगढ़, 13 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के मशहूर गायक मासूम शर्मा ने पुलिस की उस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें 67 आपत्तिजनक गीतों को हटाया गया है।
गायक मासूम शर्मा ने कहा कि हरियाणवी गानों को ही टारगेट क्यों किया जा रहा है, यह तो छोटी सी इंडस्ट्री है। अगर एक्शन लेना है तो बॉलीवुड में बनने वाली बड़ी फिल्मों पर भी लिया जाए, जिसमें बड़ी-बड़ी बंदूकें दिखाई देती हैं।
हरियाणा पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि गैंगस्टर संस्कृति और हथियारों की हिंसक छवि को बढ़ावा देने वाले 67 गीत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से हटा दिए गए हैं। युवाओं को भ्रमित करने वाले ऐसे कंटेंट पर अब जीरो टॉलरेंस है। सोशल मीडिया पर अपराधियों की पोस्ट को लाइक, शेयर करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि गाने डिलीट करना कोई समाधान नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी तो छोटी सी इंडस्ट्री है। अगर देखना है तो बॉलीवुड को देखो, जहां फिल्मों में हथियार दिखाए जाते हैं, वहां भी तो नहीं होने चाहिए। हरियाणा में हम जैसे छोटे-छोटे कलाकारों को परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार, पुलिस ने जो किया है, जो कैंपेन चलाया है, हम इस कैंपेन में सरकार के साथ हैं। हालांकि, मैं सरकार से रिक्वेस्ट करूंगा कि सिर्फ हरियाणवी गानों को ही टारगेट न करें, बल्कि पूरे देश में एक सिस्टम बनाएं। एक ऐसा कानून लाएं, जो अश्लीलता पर बैन लगाए, गन कल्चर पर बैन लगाए और जुए को बढ़ावा देने वाले ऐप्स पर भी बैन लगाए। ऐसे ऐप्स जो युवाओं को पूरी तरह बर्बाद कर देते हैं, उन पर भी बैन लगना चाहिए। इस तरह का कुछ करने की जरूरत है और यह बिना कानून बनाए नहीं हो सकता।
उन्होंने अपनी आगामी प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि गाने तो 10 दिन में आ ही जाते हैं। फिलहाल कुछ फिल्में पाइपलाइन में हैं। उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्म 'लाइसेंस' रिलीज होने वाली है।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम
