Aapka Rajasthan

हंसी के साथ गहरी भावनाएं, 'राहु केतु' में फिर चला पुलकित और वरुण का जादू

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता पुलकित सम्राट की फिल्म 'राहु केतु' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फैंटेसी ड्रामा को दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म की खास बात इसकी कल्पनाशील कहानी, मजबूत किरदार और गहरी भावनाएं हैं।
 
हंसी के साथ गहरी भावनाएं, 'राहु केतु' में फिर चला पुलकित और वरुण का जादू

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता पुलकित सम्राट की फिल्म 'राहु केतु' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फैंटेसी ड्रामा को दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म की खास बात इसकी कल्पनाशील कहानी, मजबूत किरदार और गहरी भावनाएं हैं।

फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी को खूब सराहा जा रहा है। दोनों अभिनेताओं के शानदार अभिनय की तारीफ हो रही है।

फिल्म के निर्माता सूरज सिंह ने रिलीज के बाद मिली प्रतिक्रिया पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, "हम शुरू से ही चाहते थे कि 'राहु केतु' कोई धार्मिक या मिथक कहानी न बने, बल्कि विचारों और इंसानी भावनाओं पर आधारित फैंटेसी ड्रामा हो। अब फिल्म के लिए जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, वे संतोषजनक हैं। लोग फिल्म के साथ दिल से जुड़ रहे हैं। भले ही फिल्म का नाम जाना पहचाना है, लेकिन कहानी पूरी तरह कल्पना पर टिकी है और इंसान के अंदरूनी संघर्षों को दिखाती है। वहीं, दर्शकों का इसे समझना और प्यार देना ही हमारे लिए सबसे बड़ा इनाम है।"

सूरज सिंह ने पुलकित और वरुण की तारीफ करते हुए आगे कहा, "दोनों कलाकारों ने अपने किरदारों में जबरदस्त ईमानदारी दिखाई है। उन्होंने फिल्म की भावनात्मकता को बखूबी पेश किया है, जिससे फिल्म में किरदार और भी ज्यादा जीवंत नजर आ रहे हैं। यही भावनात्मक सच्चाई फिल्म की सफलता की मुख्य वजह है।"

यह फिल्म कॉमेडी, फैंटेसी और एडवेंचर का मिश्रण है। फिल्म में पुलकित सम्राट केतु के रोल में हैं, जबकि वरुण शर्मा राहु के किरदार में नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी ‘फुकरे’ से जानी-पहचानी है। फिल्म में शालिनी पांडे, चंकी पांडे, पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं। निर्देशक विपुल विग ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया है।

सूरज सिंह बीलाइव प्रोडक्शंस के पीछे की प्रमुख ताकत हैं, और साथ ही में वे बालाजी टेलीफिल्म्स में टीवी, फिल्म्स, और इंटरनेशनल बिजनेस डिवीजन का नेतृत्व कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में बीलाइव प्रोडक्शंस ने काजोल, विशाल जेठवा, राजीव खंडेलवाल, और आमिर खान अभिनीत 'सलाम वेंकी' जैसी चर्चित फिल्म का निर्माण भी किया है, जिसका निर्देशन रेवती ने किया था।

--आईएएनएस

एनएस/डीकेपी