झारखंड : गुमला में लिव इन पार्टनर को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी युवक गिरफ्तार
गुमला, 2 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के गुमला जिले में लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पार्टनर की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना गुरदरी थाना क्षेत्र के आमती पानी इलाके की है। आरोपी ने युवती के शरीर पर कई वार किए, शव को दो टुकड़ों में कर दिया और एक आंख भी निकाल दी। मृतका की पहचान 19 वर्षीय असिखा कुमारी उर्फ पूजा के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम बुधेश्वर असुर बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आदिम जनजाति समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों जंगल में लकड़ी लाने गए थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जंगल में हुए विवाद के दौरान बुधेश्वर असुर आपा खो बैठा और अपने पास मौजूद कुल्हाड़ी से असिखा कुमारी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
गंभीर चोटों के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार नहीं हुआ, बल्कि वहीं मौजूद रहा। घटना की सूचना मिलने पर गुरदरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी बुधेश्वर असुर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुरुवार शाम को हुई इस वारदात की पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो सके। फिलहाल, प्रारंभिक तौर पर मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएस
