Aapka Rajasthan

ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट में चेन लूट की कोशिश करने के आरोपी से मुठभेड़, गोली लगने से घायल

ग्रेटर नोएडा, 10 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में सोसाइटी की लिफ्ट में वृद्ध महिला से चेन लूट के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट में चेन लूट की कोशिश करने के आरोपी से मुठभेड़, गोली लगने से घायल

ग्रेटर नोएडा, 10 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में सोसाइटी की लिफ्ट में वृद्ध महिला से चेन लूट के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को थाना बिसरख पुलिस टीम सेक्टर-3 के पास ऐस सिटी गोल चक्कर से खैरपुर गोल चक्कर की ओर जाने वाले मार्ग पर नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ऐस सिटी गोल चक्कर की ओर से मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार में आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और अचानक यू-टर्न लेकर खैरपुर गोल चक्कर की दिशा में भागने लगा।

संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए पुलिस टीम ने उसका पीछा शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।

आरोपी की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई है। वह दिल्‍ली के कौंडली निर्माण मोहल्ला में रहता है। मूलरूप से वह ग्राम नगला सलेम, थाना सहपऊ, जिला हाथरस का रहने वाला है।

पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक बिना नंबर प्लेट की चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने मार्च 2025 में ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, थाना बिसरख क्षेत्र स्थित देशी शराब के ठेके से चोरी की थी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने 8 जनवरी को लॉ रेजीडेन्सिया सोसाइटी में लिफ्ट के पास वृद्ध महिला से चेन छीनने का प्रयास किया था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। इस संबंध में थाना बिसरख पर पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, राहुल यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 2025 में थाना बिसरख में चोरी का मामला, वर्ष 2026 में चेन लूट के प्रयास का मामला तथा वर्ष 2021 में थाना सहपऊ, हाथरस में मारपीट व धमकी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।

फिलहाल घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएसएच