घुसपैठियों को भारत से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा: जगदंबिका पाल
सिद्धार्थनगर, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यहां जो भी घुसपैठिए हैं, भारत से बाहर निकाले जाएंगे।
भाजपा सांसद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी घुसपैठिए हैं, उन्हें डिटेक्ट करेंगे, वोटर लिस्ट से नाम काटेंगे और देश से बाहर डिपोर्ट किया जाएगा।
भाजपा सांसद का यह बयान उस वक्त आया है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एसआईआर को लेकर विरोध जता रही हैं।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एसआईआर के मुद्दे पर भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि अगर वोटर लिस्ट की समीक्षा के दौरान महिलाओं के नाम हटा दिए जाते हैं तो वे किचन के औजारों के साथ तैयार रहें।
ममता बनर्जी के इस बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी बौखला गई हैं और अब उनकी बौखलाहट सामने आने लगी है। उन्होंने कहा कि एसआईआर की डेडलाइन बढ़ा दी गई है, और चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर कोई असली वोटर छूट गया है, तो उसका नाम फिर से जोड़ा जाएगा, और अगर कोई गैर-कानूनी एंट्री हुई है, तो उसे हटा दिया जाएगा।
चुनाव आयोग का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से वोटर लिस्ट तैयार करता है और यह एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एसआईआर प्रक्रिया चलाता है। ममता बनर्जी और राहुल गांधी बस एसआईआर पर गुमराह कर सकते हैं, लेकिन जनता समझदार है।
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में एसआईआर को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलावा अन्य विपक्षी दलों ने सवाल उठाए। हालांकि, विपक्षी सांसदों की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिया है।
दूसरी ओर एसआईआर और वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 14 दिसंबर को दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में एक विशाल रैली करने जा रही है, इस रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल होंगे।
एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में समय-सीमा बढ़ा दी है।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया ने यह मान लिया है कि आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है। आतंकवाद के खिलाफ किसी ने नेतृत्व किया है तो वह पीएम मोदी ने किया है। पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देता है। हम कैसे भूल सकते हैं कि संसद पर आतंकवादियों ने हमला किया था? हमारे जवानों ने अपने जीवन का बलिदान दे दिया। शहीदों को नमन करते हैं।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी
