गैरकानूनी काम करने वालों पर चलता है बुलडोजर, ओवैसी कन्फ्यूज हैं: विजय शर्मा
रायपुर, 2 जनवरी (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बुलडोजर वाले बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्मा गई है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उनको कुछ जानकारी नहीं रहती है। वे कुछ भी बोल देते हैं।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए। सिर्फ वही लोग जो गैरकानूनी काम करते हैं, उन पर बुलडोजर की कार्रवाई होती है। ऐसी कार्रवाई पहले भी पिछली सरकारों के समय में हुई है। इसमें कुछ नया नहीं है। लोग राजनीति करने के लिए भी इस तरह का बयान देते रहते है।
उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग ने ईवीएम का विरोध करने वालों को इसे हैक करने की चुनौती दी है। सभी पार्टियों ने इन्हीं ईवीएम से चुनाव जीते हैं। ईवीएम पर आरोप लगाना गलत है और जनता यह समझती है। विपक्ष के लोग जहां हार जाते हैं। वहीं अपनी गलती के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराने लगते हैं।"
बांग्लादेश में हिंदुओं की लिंचिंग पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "वहां मुसलमानों ने हिंदुओं पर हमला किया है। भारत में सभी समुदाय इसकी आलोचना करते हैं। वे क्यों न करें? उन्हें करना ही चाहिए। बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसका निश्चित रूप से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय असर होगा। अगर कोई ईमानदारी से काम नहीं करता है, तो इसे समझा जाना चाहिए।"
विजय शर्मा ने कहा, "बस्तर में मिट्टी की पूजा के लिए माटी पंडुम की स्थापना की जाती है। बीज बोने और उनके विकास के लिए बीज पंडुम का आयोजन किया जाता है। खेती के काम में मदद करने वाले मवेशियों, पशुओं और अन्य जानवरों की देखभाल के लिए एक अलग पंडुम बनाया जाता है। ये समारोह संतेश्वरी माई के परिसर में शुरू होंगे और तारीखों और अन्य व्यवस्थाओं सहित बाकी जानकारी की घोषणा की जाएगी।"
पिछले दिनों असदुद्दीन ओवैसी ने अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि वे राज्य सरकारें जवाब दें जो तोड़फोड़ पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है और जुल्म करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करती हैं।
--आईएएनएस
एसएके/वीसी
