'जी राम जी' बिल भाजपा के छिपे हुए एजेंडे का हिस्सा: सपा सांसद वीरेंद्र सिंह
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने 'जी राम जी' बिल पर केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह बिल भाजपा के छिपे हुए एजेंडे का हिस्सा है। नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में सपा सांसद ने कहा कि सभी सांसदों ने मांग की थी कि यह योजना गरीबों से जुड़ी है।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह गांवों से पलायन रोकने के मकसद से बनाई गई रोजगार गारंटी योजना है। अगर इसे ठीक से लागू नहीं किया गया, तो ग्रामीण मजदूर पलायन करेंगे, जो भारतीय जनता पार्टी के छिपे हुए एजेंडे का हिस्सा है। जब गांव वाले शहरों में पलायन करेंगे, तो अमीरों के यहां मजदूरों की कमी पूरी करेंगे। भाजपा यही चाहती है। हमारा मानना है कि इन सभी कारणों से केंद्र सरकार ने 'जी राम जी' योजना लाकर मनरेगा को कमजोर कर दिया है।
अहीर रेजिमेंट की मांग पर सपा सांसद ने कहा कि यह मांग पूर्व सैनिकों की ओर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से की गई है। कुछ पूर्व सैनिक मिलने के लिए भी आए थे। उन्होंने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री थे, तो सैनिकों के सम्मान के लिए शव को घर तक पहुंचाना, शहीद का दर्जा दिलाना, विधवा और परिवार को बेसहारा न रहने देना तथा आर्थिक मदद को बढ़ावा देने का काम किया गया था। मुलायम सिंह ने अहीर रेजिमेंट की स्थापना करने की सोची थी, लेकिन समय कम रहने के कारण वह नहीं हो पाया। बाद में पूर्व सैनिकों की ओर से यह मांग अखिलेश यादव से की गई। उनका कहना है कि अन्य रेजिमेंटों की तरह अहीर रेजिमेंट भी होनी चाहिए।
केंद्र सरकार के कार्यों की जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला की ओर से सराहना करने पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की सराहना नहीं करेंगे तो बजट कहां से मिलेगा? मजबूरी है, सराहना करनी पड़ेगी।
पीएम मोदी के एसआईआर के बयान पर सपा सांसद ने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है। भाजपा सरकार को दस साल से ज्यादा हो गए हैं तो अब तक वे क्या कर रहे थे? उन्हें एक लिस्ट जारी करनी चाहिए जिसमें बताया जाए कि उन्होंने कितने घुसपैठियों को रोका, कितनों को देश से निकाला और कितनों को डिटेंशन सेंटर भेजा। उन्हें घुसपैठियों की याद तभी आती है, जब चुनाव नजदीक आते हैं। अगर उन्हें चुनाव से पहले भी याद आती है, तो जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए। उन्हें अपने काम के आधार पर पॉजिटिव राजनीति करनी चाहिए और अपने कामों के आधार पर लोगों के बीच जाना चाहिए। तब साफ हो जाएगा कि लोग उनका कितना सम्मान करते हैं।
टीएमसी सांसद के बयान पर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोई न कोई कारण होगा। ममता बनर्जी इतने वर्षों से मुख्यमंत्री बनी हुई हैं, जाहिर है वहां कानून-व्यवस्था सही है।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी
