फरक्का में बीडीओ के ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार
मुर्शिदाबाद, 14 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एसआईआर को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान बीडीओ के ऑफिस में तोड़फोड़ हुई थी। यह घटना मुर्शिदाबाद के फरक्का में हुई। इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) जुनैद अहमद द्वारा दर्ज लिखित शिकायत के अनुसार, यह घटना दोपहर लगभग 1:30 बजे हुई, जब कार्यालय में एसआईआर को लेकर सुनवाई हो रही थी। बीडीओ ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों का एक समूह अचानक कई सरकारी कमरों में घुस गया और बीडीओ, संयुक्त बीडीओ, चुनाव अधिकारी और अन्य सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (एईआरओ) के सामने सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ की।
मुर्शिदाबाद के फरक्का में ब्लॉक विकास कार्यालय (बीडीओ) में एक समूह द्वारा कथित तौर पर तोड़फोड़ करने और इसमें एक चुनाव अधिकारी के घायल होने के बाद केस दर्ज हुआ है। हालांकि इसमें किसी का नाम नहीं लिखा गया है। शिकायत अज्ञात लोगों के समूह के खिलाफ की गई है।
बीडीओ ने बीएनएस की धारा 329(4), 221, 132, 324(3), 115(2) और 3(5) के तहत, लोक संपत्ति (क्षति निवारण) अधिनियम, 1984 की धारा 3 के साथ शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद, जांच के सिलसिले में दो गिरफ्तारियां की गई हैं।
भाजपा विधायक गौरी शंकर ने सत्तारूढ़ टीएमसी के फरक्का विधायक मनीरुल इस्लाम पर सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ का नेतृत्व करने का आरोप लगाया है। गौरी शंकर ने ममता बनर्जी पर राज्य भर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दंगे और हिंसा करने के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया।
आरोप है कि तृणमूल विधायक मनीरुल इस्लाम के समर्थकों ने बीडीओ के कार्यालय में तोड़फोड़ की। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। खबर है कि ईआरओ के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई थी।
तृणमूल विधायक पर आरोप है कि वह समर्थकों के साथ बीडीओ के कार्यालय में घुस गए। इसके बाद कुर्सियां और फर्नीचर तोड़ा गया।
एसआईआर का टीएमसी की तरफ से विरोध हो रहा है। खुद सीएम ममता बनर्जी ने कई बार पत्र लिखकर इसमें सुधार करने और फिलहाल टालने की मांग की है।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी
