'डॉग काउंटिंग' पर झूठे बयान देकर नहीं भाग सकते केजरीवाल, मांगे माफी: आशीष सूद
नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग की है। 'डॉग काउंटिंग' यानी कुत्तों की गिनती को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि 'आप' ने जानबूझकर गलत बयानबाजी की और जब सच्चाई सामने आई तो उन्होंने इस मुद्दे पर बोलना बंद कर दिया।
मंत्री आशीष सूद ने कहा कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी पत्रकारों की मौजूदगी में संबंधित सर्कुलर को पढ़कर साफ-साफ समझाया था कि उसमें क्या लिखा है। उसमें कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने शिक्षकों को कुत्तों की गिनती के काम में लगाया है।
आशीष सूद ने चुनौती दी थी कि यदि सर्कुलर में कहीं भी ऐसा लिखा दिखा दिया जाए, तो वे स्वयं माफी मांगने को तैयार हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा कोई उल्लेख नहीं है, तो फिर अरविंद केजरीवाल को देश और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए। मंत्री ने आरोप लगाया कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 'कुत्तों की गिनती' वाले मुद्दे पर बात करना ही बंद कर दिया, क्योंकि उनके पास इसे साबित करने के लिए कोई तथ्य नहीं था।
आशीष सूद ने कहा कि सरकार अरविंद केजरीवाल के गैर-जिम्मेदाराना रवैये को बर्दाश्त नहीं करेगी। केजरीवाल झूठे बयान देते हैं और फिर उनसे बचने की कोशिश करते हैं, जो लोकतंत्र और जिम्मेदार राजनीति के लिए ठीक नहीं है।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में सोमवार रात हुई नारेबाजी को लेकर भी आशीष सूद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाएं खारिज होने के बाद जेएनयू में जो नारे लगाए गए, वे बेहद निंदनीय हैं।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ की गई व्यक्तिगत और हिंसक टिप्पणियां किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जा सकतीं।
--आईएएनएस
वीकेयू/वीसी
