दिग्गज अभिनेता श्रीनिवासन के निधन पर दुलकर सलमान का छलका दर्द
मुंबई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। मशहूर मलयालम एक्टर, फिल्ममेकर और राइटर श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन हो गया, जिसने साउथ सिनेमा को स्तब्ध कर दिया। अभिनेता दुलकर सलमान ने शनिवार को फिल्ममेकर को याद करते हुए सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर किया।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्ममेकर की तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा कि श्रीनिवासन उनके लिए परिवार की तरह है।
उन्होंने कहा, "मलयालम सिनेमा के एक महान कलाकार और सबसे बड़े योगदानकर्ता श्रीनिवासन। मैंने उन्हें परिवार जैसा माना और उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का सौभाग्य मिला। श्रीनी अंकल, आपकी रोशनी हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। विमला आंटी, विनीत, ध्यान और पूरे परिवार को प्रार्थनाएं और इस दुख की घड़ी में शक्ति।"
बता दें कि अभिनेता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सुबह उन्होंने केरल के एर्नाकुलम जिले के थ्रिप्पुनिथुरा तालुक अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्हें मार्च 2022 में कार्डियक स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी। हालांकि, इसके बावजूद वे काम कर रहे थे।
अभिनेता, फिल्ममेकर और राइटर श्रीनिवासन की बात करें तो उन्हें शुरुआत से ही सिनेमा में जाना था, जिसके लिए उन्होंने चेन्नई के फिल्म और टेलीविजन संस्थान से सिनेमा की पढ़ाई की थी।
उन्होंने अपने लंबे करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। अभिनेता ने सामाजिक व्यंग्य और आम जिंदगी से जुड़े किरदारों में खास पहचान बनाई।
श्रीनिवासन ने साल 1977 में पी.ए. बैकर की फिल्म मणिमुझक्कम से अभिनय में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने हैरी नाम के युवक का किरदार निभाया था। जिसके बाद उन्होंने 1980 के दशक तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर मलयालम इंडस्ट्री में नाम कमाया। अभिनेता ने लेखन में भी हाथ आजमाया और साल 1984 में आई 'ओडारुथमवा अलारियाम' की स्क्रिप्टिंग की। एक्टिंग के साथ उन्होंने कई फिल्मों की पटकथाएं लिखीं। उन्होंने निर्देशन भी किया और कुछ फिल्मों का निर्माण भी किया है।
--आईएएनएस
एनएस/डीकेपी
