धर्मेंद्र प्रधान ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र, ओडिशा के रायराखोल में बाईपास बनाने की मांग
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पास एक पत्र लिखकर ओडिशा के रायराखोल में एक बाईपास बनाने की मांग की है।
पत्र में केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि मैं आपका ध्यान ओडिशा के लोगों से मिले एक रिप्रेजेंटेशन की ओर दिलाना चाहता हूं, जिसे बार एसोसिएशन, ट्रक ओनर्स एसोसिएशन, सीनियर सिटीजन फोरम और स्थानीय पत्रकारों ने समर्थन किया है। यह रिप्रेजेंटेशन रायराखोल शहर की सीमा के बाहर बिना किसी परेशानी के आने-जाने के लिए एक बाईपास बनाने के बारे में है।
उन्होंने लिखा कि एनएच-55 इस इलाके के सबसे व्यस्त नेशनल हाईवे में से एक है, और रायराखोल शहर चारों ओर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ तेजी से बढ़ रहा है। कई महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान जैसे सब-डिविजनल ऑफिस और सब-डिविजनल हॉस्पिटल, साथ ही भीमा भोई डिग्री कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों ने रायराखोल शहर के विकास में योगदान दिया है।
इन संस्थानों के कारण, ऑफिस के समय में लोगों की काफी आवाजाही होती है। साथ ही, शहर की संकरी सड़कों से भारी वाहनों के गुजरने से अक्सर भीषण जाम लग जाता है, क्योंकि ये सड़कें हाईवे-लेवल के ट्रैफिक को संभालने के लिए डिजाइन नहीं की गई हैं। भारी ट्रैफिक की वजह से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है और छात्रों, मरीजों और सीनियर सिटीजन को बेवजह परेशानी होती है।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि इस मामले को व्यक्तिगत स्तर पर देखें और जनहित में रायराखोल शहर के चारों ओर एक बाईपास बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी करें।
रायराखोल शहर बाईपास की मांग तेज पकड़ रही है। काफी दिनों से लोग जाम जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर बाईपास बनाने के लिए अनुरोध किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि वह इस मामले को व्यक्तिगत स्तर पर देखें और अधिकारियों को बाईपास को लेकर निर्देश दें।
--आईएएनएस
एएमटी/डीएससी
